घटना की जानकारी मिलने पर मधुपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी महादेव रजक, वन रक्षित डीएन सिंह के नेतृत्व में दस सदस्यी टीम गांव पहुंची. मधुपुर पुलिस के चार जवान व जैप के जवान और अधिकारी भी पहुंचे.
हाथियों ने किसी घर को क्षति नहीं पहुंचायी. गांव में लगे बांस व कुछ पेड़ों को मामूली क्षति पहुंचायी. भीड़ देख कर बीच-बीच में हाथियों ने दौड़ाया भी. धूप कम होने पर शाम में हाथियों का झुंड प्रखंड के धमनी व जोगीडीह के पास पहुंच गयी और वहीं सभी हाथी जमा है. वन विभाग के निर्देशानुसार गांव वाले दर्जनों की संख्या में मशाल जला कर पहरेदारी कर रहे हैं. वन विभाग फिलहाल हाथियों पर नजर रखे हुए है. मौके पर एएसआई दामू बांदरा के अलावे वन विभाग के अमित ठाकुर, अरुण सिंह, अवधेश राय, सुंदर महतो, लालु तुरी, तैयब अंसारी आदि थे. वन क्षेत्र पदाधिकारी महादेव रजक ने कहा कि हाथी के झुंड शांत हैं. नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं. शाम में धमनी के इलाके पहुंच गया है. उसे जंगल की ओर गिरिडीह जिले में प्रवेश कराने का प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग की टीम भी कैंप कर रही है.