Advertisement
मारपीट व फायरिंग में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
देवघर: झौसागढ़ी के गिरी निवास रोड सिमरगढ़ा में जमीन विवाद में मारपीट, रोड़ेबाजी व फायरिंग मामले में दोनों पक्षों की ओर से काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें प्रथम पक्ष की झौसागढ़ी अंतर्गत गिरी निवास रोड सिमरगढ़ा निवासी उषा देवी ने नगर थाना कांड संख्या 286/17 भादवि की धारा 448, 341, 323, 385, 504, […]
देवघर: झौसागढ़ी के गिरी निवास रोड सिमरगढ़ा में जमीन विवाद में मारपीट, रोड़ेबाजी व फायरिंग मामले में दोनों पक्षों की ओर से काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें प्रथम पक्ष की झौसागढ़ी अंतर्गत गिरी निवास रोड सिमरगढ़ा निवासी उषा देवी ने नगर थाना कांड संख्या 286/17 भादवि की धारा 448, 341, 323, 385, 504, 506, 337, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले में उमाशंकर सिंह का बॉडीगार्ड के तौर पर परिचय देने वाले मुकेश सिंह को आरोपित बनाया गया है.
प्राथमिकी में जिक्र है कि दोपहर करीब दो बजे परिवार के साथ घर पर थी. इसी बीच दरवाजा में धक्का मारा. पूछने पर गाली-गलौज देते हुए उमाशंकर सिंह का बॉडिगार्ड मुकेश सिंह अपने को बताया. डर के मारे दरवाजा खोलने से इनकार कर गयी. जो-जोर से पुन: दरवाजे में धक्का मारते हुए घर पर डोजर चलवाने की धमकी दी. इस संबंध में थाना को फोन कर घटना की सूचना दी. थाना की पेट्रोलिंग आने के पूर्व कुछ लोग दो राउंड फायरिंग करते हुए निकल गये. इस बीच पेट्रोलिंग पार्टी भी पहुंच गयी और मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया. मुकेश ने घर खाली नहीं करने पर पुत्र व पति को उठा लेने की धमकी भी दी है.
मुकेश ने दर्ज कराया काउंटर मामला
दूसरे पक्ष के शहीद आश्रम रोड के समीप राजेंद्र नगर मुहल्ला निवासी मुकेश कुमार सिंह ने भी काउंटर मामला नगर थाना कांड संख्या 287/17 भादवि की धारा 341, 323, 337, 406, 504, 506, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कराया है. मामले में पिंटू सिंह, केशव सिंह व ओमप्रकाश सिंह को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि दोपहर करीब दो बजे तीनों ने घर पर बुलाया. उनलोगों के घर के पास पहुंचते ही जान मारने की नीयत से घर के अंदर से मुझ पर गोली चलाना शुरू किया. पत्थर व दारु बोतल से हमला किया. किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागे. यह भी जिक्र है कि उपरोक्त लोगों ने पांच लाख रुपया नगद लिया है. जिस जमीन पर अवैध रुप से वे लोग रह रहे हैं, उसे छोड़ने के लिये जमीन की मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement