19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असर: खबर छपने के बाद सचिव हुए गंभीर, निर्देश पर पहुंची टीम, घरों तक अब जल्द ही पहुंचेगा पानी

सारठ: सारठ में पेयजलापूर्ति योजना बंद रहने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद आखिरकार विभाग हरकत में आया. विभागीय सचिव ने जलापूर्ति बहाल करने के लिए फौरन निर्देश दिया. निर्देश के बाद सोमवार को कार्यपालक अभियंता पेयजल व स्वच्छता विभाग मधुपुर के कार्यपालक अभियंता प्रदीप चौधरी व जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक […]

सारठ: सारठ में पेयजलापूर्ति योजना बंद रहने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद आखिरकार विभाग हरकत में आया. विभागीय सचिव ने जलापूर्ति बहाल करने के लिए फौरन निर्देश दिया. निर्देश के बाद सोमवार को कार्यपालक अभियंता पेयजल व स्वच्छता विभाग मधुपुर के कार्यपालक अभियंता प्रदीप चौधरी व जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक सारठ पहुंचे. अधिकारियों ने जल मीनार का जायजा लिया. कार्यालय बंद मिला. पूछताछ की गयी तो पता चला कि चाबी सहायक नीतेश कुमार के पास है.

कनीय अभियंता में मुख्यालय में नहीं रहते. इइ ने नाराजगी जताते हुए इसकी रिपोर्ट करने की बात कही. सारठ पेयजलापूर्ति योजना से लोगों को अनवरत पानी मिलता रहे इसके लिए सारठ पंचायत के मुखिया अनिल राव, पीएचइडी अभियंता उद्धव ठाकुर, जल सहिया कल्याणी पत्रलेख, प्रखंड समन्यक अनंत कुमार, रणजीत कुमार, शिवानंद पत्रलेख समेत कई लाभुकों के साथ बैठक की. इइ ने पूर्व की समिति को भंग कर नया लाभुक समिति गठन करने का निर्देश दिया.

साथ ही प्रत्येक माह निर्धारित शुल्क वसूली करने के लिए दो सक्रिय लोगों को लगाने का निर्देश दिया. ऑपरेटर फेकल माली को निर्देश दिया कि एक भी दिन पानी बंद नहीं होनी चाहिए. महीना का पारिश्रमिक समिति द्वारा भुगतान कर दिया जायेगा. फिल्ट्रेशन प्लांट सही रूप से काम नहीं करने व गंदगी के बाबत राशि की कमी जेइ द्वारा बतनो पर इइ ने मुखिया से रख-रखाव के लिए वित्त निधि से 20-25 हजार रुपये देने का अनुरोध किया. साथ ही नया 174 कनेक्शन की सूची दो दिन के अंदर मुखिया को उपलब्ध कराने की बात कही ताकि समिति गठन कर निर्धारित राशि की वसूली हो सके. खराब मशीनों को दुरुस्त करने पर भी चर्चा की गयी.
कहते हैं इइ
सारठ में अनवरत पानी चलेगा. इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है. पंप के मोटर व अन्य सामग्री के लिए 16 लाख का प्राक्कलन बना कर विभाग को भेजा गया है. फंड मिलने पर इसे दुरुस्त कर लिया जायेगा. नियमित जलापूर्ति नहीं होने पर अभियंता पर कार्रवाई की जायेगी.
प्रदीप चौधरी, इइ, पीएचइडी
प्राक्कलन मिलने पर देंगे 25 हजार: मुखिया
इइ मधुपुर ने फिल्ट्रेशन प्लांट में कुछ सामग्री को बदलने पर चर्चा की बात कही है. रख-रखाव में जो भी खर्च 25 हजार तक अंदर की राशि का प्राक्कलन बनाकर जेइ दें, ताकि ग्रामसभा व पंचायत कार्यकारिणी की बैठक में पारित कर राशि उपलब्ध करा सकें. सारठ में अब रोजाना जलापूर्ति होगी.
अनिल राव, मुखिया, सारठ पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें