सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व स्कूल बस को क्षतिग्रस्त करते हुए मार्ग अवरुद्ध करने का आरोप
Advertisement
वार्ड पार्षद सहित 11 नामजद व 50 अज्ञात पर प्राथमिकी
सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व स्कूल बस को क्षतिग्रस्त करते हुए मार्ग अवरुद्ध करने का आरोप एएसआइ धनंजय कुमार सिंह के प्रतिवेदन पर नगर थाना में दर्ज किया गया मामला देवघर : सीआइएसएफ जवान सोनू की मौत के बाद देवघर-दुमका मुख्य पथ को जाम कर हंगामा किये जाने के मामले में एएसआइ धनंजय कुमार […]
एएसआइ धनंजय कुमार सिंह के प्रतिवेदन पर नगर थाना में दर्ज किया गया मामला
देवघर : सीआइएसएफ जवान सोनू की मौत के बाद देवघर-दुमका मुख्य पथ को जाम कर हंगामा किये जाने के मामले में एएसआइ धनंजय कुमार सिंह के प्रतिवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में वार्ड नंबर-28 के पार्षद रवि राउत सहित कृष्णा गुप्ता उर्फ गुड्डू, शुभम राउत, सोहन गुप्ता, श्याम गुप्ता, सिंटू गुप्ता, कुणाल राउत, कुंदन राउत, मोनू राउत, लक्षण राउत व गणेश राउत को नामजद तथा अन्य 50 अज्ञात व्यक्ति को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने,
पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार करने व स्कूल बस को क्षतिग्रस्त करते हुए देवघर-दुमका मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया गया है. जिक्र है कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. पूर्व में पीसीआर संख्या-1 व 2 भी पहुंची थी. सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार को पीसीआर द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था. स्कूल बस रोड पर बायीं तरफ खड़ी थी, जिसे घेरकर 50-60 आदमी रोड जाम किये हुए थे. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को सुरक्षार्थ थाना भेजा व स्कूल बस निकालने के लिए सभी को समझाने लगे. इतने में स्कूल बस में तोड़फोड़ कर हवा निकाल दी गयी तथा जलाने के लिए पेट्रोल छिड़कने लगे. रोके जाने पर वे लोग उग्र हो गये. एएसआइ सिंह सहित पुलिस बलों को धक्का-मुक्की कर गाली-गलौज करने लगे. पुलिस विरोधी नारे भी लगाने लगे. उनलोगों से घटना की लिखित शिकायत देने का अनुरोध किया गया. उपरोक्त आरोपित स्कूल बस को जलाने व पुलिस बलों के साथ मारपीट कर भगाने की बात कह रहे थे. घटनाक्रम की मोबाइल से वीडियो भी तैयार किया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 273/17 भादवि की धारा 143, 353, 341, 323, 268, 283, 290 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement