बेझिझक दर्ज करायें अपनी शिकायत : डीपीआरओ
Advertisement
देवघर में खुला मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र
बेझिझक दर्ज करायें अपनी शिकायत : डीपीआरओ देवघर : सूचना भवन देवघर में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र का शुभारंभ हो गया. डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा ने गुरुवार को फीता काटकर केंद्र का उदघाटन किया. इस संबंध में डीपीआरओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सीधी बात जनसंवाद में सभी जिले को निर्देश दिया था कि जिले में पीआरडी […]
देवघर : सूचना भवन देवघर में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र का शुभारंभ हो गया. डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा ने गुरुवार को फीता काटकर केंद्र का उदघाटन किया. इस संबंध में डीपीआरओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सीधी बात जनसंवाद में सभी जिले को निर्देश दिया था कि जिले में पीआरडी अॉफिस में शिकायत प्राप्त करने के लिए जनसंवाद केंद्र खोलें. मुख्यमंत्री के आदेश के आलोक में देवघर इस केंद्र का शुभारंभ किया गया है. इस केंद्र के माध्यम से जिले की जनता अब अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपनी किसी भी विभाग व योजना से संबंधित कोई शिकायत हो तो सीधे आकर जनसंवाद केंद्र में लिखित देकर दर्ज करा सकते हैं.
इस जनसंवाद केंद्र में मिली शिकायतों पर मुख्यमंत्री स्वयं संज्ञान लेंगे इसलिए बेझिझक आकर अपनी शिकायत दर्ज करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement