देवघर : देवघर के लाल और जार्ज इंस्टीच्यूट अॉफ ग्लोबल हेल्थ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रो विवेकानंद झा को इंटरनेशनल सोसाइटी अॉफ नेफ्रोलॉजी का अध्यक्ष चुना गया है. मैक्सिको सिटी में आयोजित ग्लोबल मीटींग में उन्हें यह जिम्मेवारी मिली है. प्रो झा एशिया के दूसरे नेफ्रोलॉजिस्ट हैं जो इस प्रतिष्ठित स्थान पर पहुंचे हैं.
इससे पूर्व भी उन्होंने नेफ्रोलॉजी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समाज में अहम भूमिका निभायी है. वे देश-विदेश के सैंकड़ों कमेटियों के महत्वपूर्ण पद और टास्क फोर्स के सदस्य रहे हैं. अभी वे एजुकेशन कमेटी अॉफ द सोसाइटी के अध्यक्ष हैं. इससे पूर्व वे पीजीआइ चंडीगढ़ में नेफ्रोलॉजी के प्रोफेसर और हेड अॉफ द डिपार्टमेंट भी रहे हैं.
प्रो झा ने पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनिंग इन मेडिसीन एंड नेफ्रोलॉजी पीजीआइ चंडीगढ़ से ही किया और यहां वे लगभग सभी महत्वपूर्ण पदों पर रहे. इधर प्रो झा के इंटरनेशनल सोसाइटी अॉफ नेफ्रोलॉजी के अध्यक्ष चुने जाने पर देवघर में खुशी की लहर है. देवघर के लाल को विश्व स्तर पर ख्याति मिल रही है. यह देवघर के लिए गर्व की बात है. परिजनों ने उन्हें फोन करके बधाई दी है.