23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को सेना से जोड़ेंगे

देवघर : संताल परगना के युवाअों को एयरफोर्स में बहाली के लिए जल्द ही दूसरा मौका मिलेगा. देवघर में एयरफोर्स बहाली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवकों को सेना में बहाल करने का है. यह बात एयरफोर्स के एयर वाइस मार्शल अोपी तिवारी ने कही. बहाली प्रक्रिया के अंतिम दिन एयर […]

देवघर : संताल परगना के युवाअों को एयरफोर्स में बहाली के लिए जल्द ही दूसरा मौका मिलेगा. देवघर में एयरफोर्स बहाली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवकों को सेना में बहाल करने का है. यह बात एयरफोर्स के एयर वाइस मार्शल अोपी तिवारी ने कही. बहाली प्रक्रिया के अंतिम दिन एयर वाइस मार्शल देवघर पहुंचे तथा बहाली की पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र का यदि एक युवक सेना से जुड़ेगा तो वह अपने साथ 100

नक्सल प्रभावित क्षेत्र…
मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगा. देवघर समेत संताल परगना के बच्चे टैलेंटेड हैं, वे स्पोर्ट्स में भी बेहतर कर रहे हैं. भारत सरकार जितनी बार भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कैंप लगाने का निर्देश देगी, हम उतनी बार कैंप लगायेंगे. जरुरत पड़ी तो सुकमा (छत्तीसगढ़) में भी कैंप लगाने को तैयार हैं. हालांकि हमें संताल में जितनी अपेक्षा थी उससे कम संख्या में लड़के कैंप में पहुंचे, जिसमें से 25 फीसदी अभ्यर्थियों का ही सेलेक्शन हुआ, यह बड़ी उपलब्धि है.
एयर वाइस मार्शल ने कहा कि अगली बार राज्य सरकार के साथ को-अोर्डिनेशन बनाकर पहले से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. जुलाई (श्रावणी मेला के बाद) से दिसंबर के बीच संप के दूर-दराज के जिलों के युवाअों के लिए एयरफोर्स बहाली की प्रक्रिया आयोजित करने की योजना है. बहाली प्रक्रिया के आयोजन में देवघर जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला, इसके लिए हमारी पूरी टीम जिला प्रशासन की आभारी है. इस अवसर पर एयरफोर्स कमांडेंट (बहाली प्रक्रिया) अनिल अशोक मेंदर्गी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डीसी ने भेंट किया प्रतीक चिह्न
एयर वाइस मार्शल ओपी तिवारी से मिलने डीसी अरवा राजकमल भी पहुंचे. जहां डीसी ने पहले वाइस चीफ मार्शल को तथा बाद में उन्होंने डीसी को देवघर में आयोजित एयरफोर्स बहाली से संबंधित प्रतीक चिह्न भेंट किया.
देवघर पहुंचे एयरफोर्स के एयर वाइस मार्शल अोपी तिवारी ने कहा
अधिकारी ने कहा : सेना से एक युवक जुड़ेगा तो वह अपने साथ सौ को मुख्यधारा से जोड़ेगा
सुदूरवर्ती जिले में जुलाई से दिसंबर के बीच होगी बहाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें