23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पहाड़िया समुदाय के घर-घर पहुंचेगा 35 किलो चावल: रणधीर

योजना. कृषि मंत्री ने की पीटीजी डाकिया योजना की शुरुआत पालोजोरी : प्रखंड परिसर में शुक्रवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामला विभाग द्वारा संचालित जनजाति खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पीटीजी डाकिया योजना का शुभारंभ हरी झंडी दिखा कर किया. इस योजना के तहत पालोजोरी के 57 पहाड़िया […]

योजना. कृषि मंत्री ने की पीटीजी डाकिया योजना की शुरुआत

पालोजोरी : प्रखंड परिसर में शुक्रवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामला विभाग द्वारा संचालित जनजाति खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पीटीजी डाकिया योजना का शुभारंभ हरी झंडी दिखा कर किया. इस योजना के तहत पालोजोरी के 57 पहाड़िया परिवार के बीच 35 किलो चावल हर महीने पहुंचायी जायेगी. योजना के तहत वाहन से चावल को पहाड़िया परिवार के घरों तक पहुंचाने की शुरुआत के क्रम में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि यह योजना वर्तमान सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है.
अब पहाड़िया परिवार को चावल प्राप्त करने के लिए पीडीएस दुकान तक आने की जरूरत नहीं है. रघुवर सरकार पहाड़िया परिवार के घर-घर तक चावल पहुंचाएगी. यह भी कहा कि आने वाले दिनों में जनजातीय परिवारों के लिए केंद्र व राज्य सरकार और भी कई योजनाएं चलाने वाली है.
इस योजना के तहत पहले चरण में पहले चरण में 57 कार्ड धारी पहाड़िया परिवार के बीच चावल पहुंचायी गयी. जिसमें कुंजबोना के 29 व दासियोडीह के 28 पहाड़िया परिवार शामिल हैं. इसके लिए स्वयं राजेंद्र खुद पहाड़िया परिवार के पास मशीन लेकर गये. इस अवसर पर बीडीओ विकास कुमार राय, एमओ राजेन्द्र वर्मा सहित उपेन्द्र मंडल, गोपाल साह बापी मंडल, पलटन मुर्मू, नरेश मेहारिया, हराधन यादव, शिबू रवानी, उदय चैधरी, वष्णिु राय, दीपक भगत,
प्रदिप भगत, अंशुक साधु, गुलशन कुमार, विरेन्द्र मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
उधर, शुक्रवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने प्रखंड कार्यालय में यादव टोला के मृतक मजदूर नारायण राय के पिता विशु राय को 40 हजार का चेक सौंपा. विशु राय के पुत्र नारायण राय की मौत लगभग तीन महीने पहले यादव टोला के पास ही ट्रैक्टर से दबने से हो गयी. ट्रैक्टर मालिक गोपाल साह ने मुआवजे के तौर पर कुल 80 हजार रुपए देने की बात कही थी. इसके तहत 40 हजार रुपए का भुगतान पूर्व में कर दिया गया था. शेष राशि का भुगतान ट्रक्टर मालिक द्वारा शुक्रवार को किया गया.
चितरा प्रतिनिधि के अनुसार, सहरजोरी स्थित अपने आवास में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने यज्ञ समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि यज्ञ सफल बनाने की सारी जिम्मेवारी सहरजोरी के ग्रामीणों की होगी. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें. कहा कि शनिवार की सुबह यज्ञ के आयोजन के लिए ध्वजारोहण किया जायेगा. मौके पर जयनंदन सिंह, गणेश सिंह, कृष्णा प्रसाद सिंह, मृत्युंजय सिंह, बहादुर राय, श्रीकांत सिंह, दिनेश सिंह आदि थे.
चावल के लिए नहीं आना होगा पीडीएस दुकान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें