देवघर: कानून की पढ़ाई करनेवाले छात्रों के लिए देवघर में सुनहरा मौका है. सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में देवघर कॉलेज देवघर में तीन वर्षीय कानून की पढ़ाई के लिए शैक्षणिक सत्र 09-10 में मंजूरी मिली थी.
कानून की पढ़ाई के लिए दो सेक्शन में कुल 60 सीटें निर्धारित है. सामान्य कोटि के छात्रों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष तक निर्धारित किया गया है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को उम्र सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी गयी है. कॉलेज के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रत्येक सेमेस्टर में औसतन 25 से 30 छात्र कानून की पढ़ाई के लिए दाखिला लेते हैं. पठन-पाठन के लिए तीन फैक्लिटी एक्सपर्ट हैं.
प्रतिशत व माध्यम भी निर्धारित
तीन वर्षीय कानून पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए सामान्य कोटि के छात्रों के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंक व एसटी/एसटी कोटि के छात्रों के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक निर्धारित किया गया है. इसके अलावा कानून की परीक्षा के लिए कॉलेज में हिंदी व अंगरेजी माध्यम की व्यवस्था है.
‘कानून की पढ़ाई के लिए बाहर जानेवाले छात्रों के लिए यह यह सुनहरा मौका है.’
– डॉ सीता राम सिंह, प्रिंसिपल, देवघर कॉलेज देवघर