देवघर: देवघर कॉलेज कार्यालय का बेसिक टेलीफोन संख्या 222389 पिछले डेढ़ वर्ष से खराब है. टेलीफोन को दुरुस्त कराने के लिए कॉलेज के कर्मचारी लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. हर बार आश्वासन मिलता है. लेकिन, अब तक टेलीफोन ठीक नहीं हुआ है.
नतीजा कॉलेज के कामकाज में बाधाएं आ रही है. टेलीफोन के अभाव में कॉलेज प्रबंधन फैक्स की सुविधा के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधा से भी महरूम हैं.
टेलीफोन खराब होने की वजह से कॉलेज प्रशासन सिर्फ मुश्किल में नहीं है, बल्कि स्टूडेंट से लेकर गाजिर्यन भी आवश्यकता अनुसार फोन नहीं कर पाते हैं. स्टूडेंट व गाजिर्यन को भी हर प्रकार की जानकारी के लिए कॉलेज का चक्कर लगाना पड़ता है. टेलीफोन विभाग के पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो सका.