28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल के 94 प्रतिभागी एयरफोर्स की नौकरी से एक कदम दूर

एयरफोर्स भरती रैली. 68 में से सात प्रतिभागी मेडिकल टेस्ट के लिए फिट देवघर : संताल परगना के युवाओं के लिए देवघर में एयरफोर्स ने भरती रैली का आयोजन किया था. अॉटो टेक्नीशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, एयर पुलिस मैन व चिकित्सा सहायक पद के लिए कुल 94 प्रतिभागियों का चयन मेडिकल टेस्ट के लिए किया […]

एयरफोर्स भरती रैली. 68 में से सात प्रतिभागी मेडिकल टेस्ट के लिए फिट

देवघर : संताल परगना के युवाओं के लिए देवघर में एयरफोर्स ने भरती रैली का आयोजन किया था. अॉटो टेक्नीशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, एयर पुलिस मैन व चिकित्सा सहायक पद के लिए कुल 94 प्रतिभागियों का चयन मेडिकल टेस्ट के लिए किया गया है. इन युवाओं के लिए एयरफोर्स की नौकरी सिर्फ एक कदम दूर है. मेडिकल क्वालिफाइ करते ही संताल के इन युवाओं का एयरफोर्स में नौकरी का सपना पूरा हो जायेगा. भरती रैली में तकरीबन 3250 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें एयरफोर्स के मानकों पर 94 प्रतिभागी ही खरा उतरे.
एयरफोर्स भरती रैली में संताल परगना से 94 हुए सेलेक्ट : देवघर कॉलेज मैदान में आयोजित एयरफोर्स की भरती रैली के तीन दिनों में सभी संवर्ग की वैकेंसी को मिलाकर कुल 94 प्रतिभागी मेडिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाइ कर गये हैं. इसमें अॉटो टेक्नीशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर व एयर पुलिस मैन के पद के लिए संताल परगना से 87 युवा मेडिकल के लिए चयनित हो गये हैं. अब सभी चयनित 94 प्रतिभागियों का मेडिकल टेस्ट होगा. इसमें जो फिट पाये जायेंगे, उन्हें एयरफोर्स की प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पत्र मिलेगा.
चिकित्सा सहायक पद के लिए सात प्रतिभागियों ने किया क्वालिफाइ : उधर, एयरफोर्स भरती रैली के तीसरे दिन चिकित्सा सहायक पद के लिए संताल परगना के 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इन सभी प्रतिभागियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं लंबाई की जांच के बाद 68 प्रतिभागी उपयुक्त पाये गये. प्रारंभिक जांच के बाद सभी 68 प्रतिभागियों के बीच लिखित जांच परीक्षा, ऐडेप्टेब्लिटी टेस्ट, फिजिकल टेस्ट तथा ग्रुप डिस्कसन हुआ. सभी प्रक्रिया के बाद चिकित्सा सहायक पद के लिए संताल परगना से मात्र सात प्रतिभागियों को मेडिकल टेस्ट के लिए उपयुक्त पाया गया.
इस संबंध में विंग कमांडर अनिल अशोक मैंदर्गी ने बताया कि देवघर एयरफोर्स भर्ती रैली में जितने भी प्रतिभागी उपयुक्त पाये गये सभी का मेडिकल टेस्ट इलाहाबाद एवं गोरखपुर में होगा. मेडिकल टेस्ट के बाद 31 अक्तूबर तक इंडियन एयरफोर्स की राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट लिस्ट प्रकाशित होगी तथा 31 दिसंबर तक चयनित प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया जायेगा.
पहले दो दिनों में 87 का मेडिकल टेस्ट के लिए हुआ था चयन
कल आयेंगे एयर वाइस मार्शल ओपी तिवारी
विंग कमांडर मैंदर्गी ने बताया कि एयर वाइस मार्शल विशिष्ट सेवा मेडल ओपी तिवारी 27 अप्रैल को देवघर पहुंच रहे हैं. वे यहां भरती रैली की हुई प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेंगे.
जिला प्रशासन
की सराहना
विंग कमांडर ने एयरफोर्स भरती रैली में सहयोग के लिये देवघर जिला प्रशासन व पुलिस की सराहना की. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में जिला प्रशासन व पुलिस का काफी सहयोग मिला. स्थानीय स्तर पर भरती रैली की व्यवस्था के लिये उनलोगों को कोई परेशानी नहीं हुई. जिला प्रशासन के सहयोग से पानी, सुरक्षा आदि की व्यवस्था में सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ. चंदनकियारी की भरती रैली की अपेक्षा उनलोगों को यहां ज्यादा सहयोग प्राप्त हुआ. इसके लिये विंग कमांडर मैंदर्गी ने जिले के डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी के प्रति आभार व्यक्त किया.
नहीं हो सकी पहचान, जीवन दा पुलिस है या पब्लिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें