23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन दा सहित पुलिसकर्मी व अन्य को बनाया आरोपित

करौं के स्टूडियो संचालक से छिनतई कांड की प्राथमिकी दर्ज करौं के शुभंकर कुमार मंडल ने नगर थाना में दर्ज कराया मामला पॉकेट से 13 हजार रुपये छिनतई भी कर ली पेटीएम वॉलेट से जबरन सात हजार डीटूएच व 200 का किया मोबाइल रिचार्ज देवघर : करौं थाना क्षेत्र निवासी डिजिटल स्टूडियो व एसबीआइ सीएसपी […]

करौं के स्टूडियो संचालक से छिनतई कांड की प्राथमिकी दर्ज

करौं के शुभंकर कुमार मंडल ने नगर थाना में दर्ज कराया मामला
पॉकेट से 13 हजार रुपये छिनतई भी कर ली
पेटीएम वॉलेट से जबरन सात हजार डीटूएच व 200 का किया मोबाइल रिचार्ज
देवघर : करौं थाना क्षेत्र निवासी डिजिटल स्टूडियो व एसबीआइ सीएसपी संचालक शुभंकर कुमार मंडल से नगदी 13000 रुपये की छिनतई करने और उसके पेटीएम वॉलेट से जबरन 7000 रुपये के डीटूएच व 200 रुपये के मोबाइल रिचार्ज कर लेने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कर ली गयी है. मामले में जीवन दा सहित पुलिसकर्मी व अन्य को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 255/17 भादवि की धारा 419, 420, 406, 379, 342, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
शुभंकर की जुबानी, प्राथमिकी की कहानी
मैं शुभंकर कुमार मंडल (27 वर्ष) पिता श्री राजकुमार मंडल ग्राम, पो व थाना करौं जिला देवघर (झारखंड) का निवासी हूं. दिनांक 22.04.17 को आइटी रिटर्न लेने देवघर आये थे. घर से कुछ सामान खरीदने का कॉल आया तो बिग बाजार से लेकर वापस लौट रहा था. रास्ते में दो लड़का आया और बोला मैं स्लीपर सेल का आदमी हूं. मेरे को चेक करने की बात कहते हुए बाइक से उतरने का इशारा किया. मैं बाइक से उतर गया. उसका साथी मेरे बाइक व दोस्त को हवाईअड्डा की तरफ लेकर चला गया.
कुंडा थाना के समीप रोककर मांगा था आइडी कार्ड
मेरे को कुंडा थाना के समीप रोककर आइडी कार्ड दिखाने कहा. आधार कार्ड व पेन कार्ड दिखाने पर सही होने की बात कहा. साहब के पास चलने की बात कहकर मुझे वह नंदन पहाड़ ले गया. वहां तीन सिपाही को बुलाया. उनलोगों ने चेक कर मुझे सही बताते हुए छोड़ देने को कहा. जो सिविल ड्रेस में था, उसने मुझे गलती मानते हुए कुछ ले-दे कर चले जाने कहा. जबाव में मैंने कहा कि मेरी कोई गलती नहीं है. फिर से दो सिपाही वहां से चला गया. उसके बाद चार लड़का व एक सिपाही कुछ दूरी पर वहां रुका रहा. उन लड़कों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरु किया तो कुछ दूरी पर मौजूद सिपाही ने आकर कहा इसे छोड़ दो. फिर मेरे पॉकेट से नगद 13000 रुपया निकाल लिया और डीटूएच में 7000 व मोबाइल में 200 रुपये का रिचार्ज करा लिया.
नाम लिया जीवन दा का, बाइक था सिपाही का
उसी में एक व्यक्ति बोला काम हो गया जीवन दा. मोबाइल नंबर 8228080115, डीटूएच नंबर 180872659 व गाड़ी नंबर (जेएच 01 बीपी 9379) सिपाही का है. इसके बाद एक सिपाही व वे सभी चारों लड़के उसे कुंडा पेट्रोल पंप पर ले जाकर छोड़ दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें