28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने कुंवर सिंह की प्रतिमा पर की माल्यार्पण

क्षत्रिय विकास मंच ने मनाया वीर कुंवर सिंह की जयंती देवघर : क्षत्रिय विकास मंच के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर शहर के दर्जनों लोग वीआइपी चौक स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के पास पहुंचे. वहां वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण […]

क्षत्रिय विकास मंच ने मनाया वीर कुंवर सिंह की जयंती

देवघर : क्षत्रिय विकास मंच के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर शहर के दर्जनों लोग वीआइपी चौक स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के पास पहुंचे. वहां वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. लोगों ने उत्साह में देशभक्ति गीत गाये. पूरा इलाका कुंवर सिंह की जयकारा से गूंज उठा. सभी ने बारी-बारी से प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पैर छू कर प्रणाम किया. लोगों सामूहिक रूप से देश की सेवा के लिए वीर कुंवर सिंह की तरह प्राणों की आहूति देने का संकल्प लिया. मौके पर मंच के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा हर स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती मनायी जायेगी. नौ मई को महाराणा प्रताप की जयंती भी धूमधाम से मनाया जायेगा
. इसके माध्यम से नयी पीढ़ी को देश के महान सपूतों के देन से अवगत कराया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला शाखा अध्यक्ष विजया सिंह, अनिल सिंह, घनश्याम सिंह, राजन सिंह, परमानंद सिंह, विभा सिंह, रूबी सिंह, रूबी द्वारी, नंदारानी सिंह, नीरज सिंह, मौसम सिंह, बबन सिंह, उत्तम सिंह, शशि सिंह, सुमन सिंह, रंजन सिंह, मिंटू सिंह, जीतेंद्र सिंह, छोटू सिंह, कुंदन सिंह, विकास सिंह, विवेक सिंह, अक्षय सिंह, सोनू सिंह, पवन सिंह, गुड्डू सिंह, रमेश सिंह, गोविंद सिंह, आर प्रसाद सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें