मोहनपुर : सात माह बाद मिली पुलिस को सफलता
Advertisement
हत्यारोपित पति गिरफ्तार
मोहनपुर : सात माह बाद मिली पुलिस को सफलता महतवाइनडीह में काजल देवी की हत्या कर कुएं में फेंक दिया था शव पति पर दर्ज किया गया था हत्या का मामला आरोपित पति चल रहा था फरार मोहनपुर : थाना क्षेत्र के महतवाइनडीह गांव में छह माह पूर्व काजल देवी हत्याकांड में आरोपित पति को […]
महतवाइनडीह में काजल देवी की हत्या कर कुएं में फेंक दिया था शव
पति पर दर्ज किया गया था हत्या का मामला
आरोपित पति चल रहा था फरार
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के महतवाइनडीह गांव में छह माह पूर्व काजल देवी हत्याकांड में आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार देर रात मोहनपुर थाना की पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर मृतक के पति गणेश ठाकुर उर्फ गणित ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि काजल देवी की हत्या कर उसका शव गांव के एक कुआं में डाल दिया गया था. हत्या के करीब चार-पांच दिन बाद एक किसान कुआं में पम्पसेट लगाने के दौरान महिला का शव देखा था.
इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने महिला का शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया था. इस संबंध में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी थी. वहीं अनुसंधान के दौरान पुलिस ने मृतका के पति पर ही हत्या का मामला दर्ज किया. इसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर कई बार छापेमारी की गयी, लेकिन आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगा था. रविवार देर रात मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement