19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो का गढ़ ढहेगा या बचेगा, फैसला आज

देवघर: लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम अब से कुछ ही घंटे में आने वाला है. सभी प्रत्याशियों के साथ-साथ भाजपा और झामुमो के शीर्ष नेताओं की धड़कनें तेज हो गयी है. लिट्टीपाड़ा सीट जो झामुमो का गढ़ रहा है, वह गढ़ भाजपा फतह कर पायेगी या नहीं, आज फैसला हो जायेगा. इस सीट पर जहां […]

देवघर: लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम अब से कुछ ही घंटे में आने वाला है. सभी प्रत्याशियों के साथ-साथ भाजपा और झामुमो के शीर्ष नेताओं की धड़कनें तेज हो गयी है. लिट्टीपाड़ा सीट जो झामुमो का गढ़ रहा है, वह गढ़ भाजपा फतह कर पायेगी या नहीं, आज फैसला हो जायेगा. इस सीट पर जहां पिछले कई चुनावों में विजेता रहे साइमन मरांडी झामुमो के प्रत्याशी हैं तो भाजपा के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू हैं. लिट्टीपाड़ा सीट पर इन दोनों दलों के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है.
20 राउंड में होगी गिनती, 12 बजे तक रिजल्ट : उधर, मतगणना की तैयारी के लिए पाकुड़ जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर ली है. पूरे मतगणना स्थल को सीसीटीवी कैमरे के सर्विलांस पर रखा गया है. वहीं मतगणना के लिए 14 टेबुल बनाये गये हैं. कुल 20 राउंड की गिनती होगी और जीत-हार का नतीजा दोपहर 12 बजे तक आ जाने की उम्मीद है. हर टेबुल पर तीन-तीन मतदान कर्मी लगाये गये हैं. वहीं पूरी मतगणना की मॉनिटरिंग के लिए हर टेबुल पर एक-एक पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक के अलावा एक-एक माइक्रो अाब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ओवर अॉल मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी पाकुड़ और एसपी अजय लिंडा करेंगे. जबकि सुपर मॉनिटरिंग के लिए संताल परगना के आयुक्त, डीआइजी भी मौजूद रहेंगे.
प्रत्याशियों की धड़कनें तेज : इस सीट पर भाजपा-झामुमो सहित 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सभी की धड़कनें तेज हो गयी है. खासकर भाजपा-झामुमो के लिए यह चुनाव साख का सवाल बन गया है. यह सीट जितना वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा का प्रश्न है.
लिट्टीपाड़ा प्रखंड से होगी गिनती की शुरुआत : मतगणना क्रमानुसार गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुरू की जायेगी. यह 20 राउंड में संपन्न होगी. पहले राडंड में लिट्टीपाड़ा प्रखंड की गिनती होगी. लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 103 बूथों के गिनती के बाद हिरणपुर 104-172, फिर अमड़ापाड़ा 173-232 और अंतिम में गोपीकांदर 233 से 272 बूथों के इवीएम की गिनती होगी.
अब तक के परिणाम
1967 बी मुर्मू निर्दलीय
1972 सोम मुर्मू बिप्रांहूल झारखंड
1977 साइमन मरांडी निर्दलीय
1980 साइमन मरांडी झामुमो
1985 साइमन मरांडी झामुमो
1990 सुशीला हांसदा झामुमो
1995 सुशीला हांसदा झामुमो
2000 सुशीला हांसदा झामुमो
2005 सुशीला हांसदा झामुमो
2009 साइमन मरांडी झामुमो
2014 डॉ अनिल मुर्मू झामुमो
इनके भाग्य का होगा फैसला
हेमलाल मुर्मू : भाजपा
साइमन मरांडी : झामुमो
किस्टो सोरेन : झाविमो
जॉन जंतु सोरेन : निर्दलीय
गया लाल देहरी : निर्दलीय
शिवचरण मालतो : निर्दलीय
गुपीन हेम्ब्रम : निर्दलीय
हरिश्चंद्र हांसदा : निर्दलीय
ज्योतिष बास्की : निर्दलीय
श्रीलाल किस्कू : निर्दलीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें