नहीं देने पर विभाग ने सर्टिफिकेट केस दर्ज कर कार्रवाई की धमकी भी दी है. उनके बेटे विनोद दत्त द्वारी को जब बिजली बिल मिला तो वे आश्चर्यचकित रह गये. क्योंकि उन लोगों ने जसीडीह के कालीपुर में अभी तक बिजली का कनेक्शन ही नहीं लिया है. ऐसे में मात्र एक माह फरवरी 2017 का बिल विभाग ने कैसे भेज दिया.
Advertisement
कनेक्शन लिया नहीं, भेज दिया “1392 का बिल
देवघर: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड बिल देने के मामले में कई बार अनोखा उदाहरण पेश करता रहा है. ऐसा ही एक कारनामा विभाग ने जसीडीह के कालीपुर में किया है. यहां बिजली विभाग ने एक मृत व्यक्ति देवदत्त द्वारी के नाम बिना कनेक्शन लिये ही 1392.26 रुपये का बिल भेज दिया है. नहीं देने […]
देवघर: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड बिल देने के मामले में कई बार अनोखा उदाहरण पेश करता रहा है. ऐसा ही एक कारनामा विभाग ने जसीडीह के कालीपुर में किया है. यहां बिजली विभाग ने एक मृत व्यक्ति देवदत्त द्वारी के नाम बिना कनेक्शन लिये ही 1392.26 रुपये का बिल भेज दिया है.
बिल भुगतान नहीं करने पर केस की धमकी: बताया कि बिल में कंज्यूमर नंबर ‘केपीडीएस001564 ‘ भी अंकित है. इसके अलावा डी(2) एक किलोवाट का जिक्र है. विभाग की ओर से जारी बिल में कहीं भी मीटर रिडिंग नहीं है, शून्य अंकित है. सीधे एरियर और ग्रांड टोटल में उक्त राशि भुगतान की बात कही गयी है. इसमें बिल नं 5629 दिनांक 11.3.17 दिखाया गया है. बिल फरवरी का है.
कहते हैं स्व देवदत्त द्वारी के पुत्र
स्व देवदत्त द्वारी के पुत्र विनोद दत्त द्वारी ने कहा कि इस तरह की कार्यशैली से बिजली विभाग में बिल के नाम पर गड़बड़ी की संभावना बढ़ रही है. बिना कनेक्शन के बिल भेज कर विभाग मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. इसकी शिकायत वे विद्युत वितरण निगम के एमडी और मुख्यमंत्री से करेंगे. उन्होंने विभाग के वरीय अधिकारियों से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच करवा कर जो भी दोषी अभियंता या कर्मी हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement