-पार्टी कार्यकर्ताओं ने टुकड़ियों में बंट कराया बाजार बंद
देवघरः आजसू नेता तिलेश्वर साहू की हत्या के विरोध में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के आह्वान पर आयोजित झारखंड बंद का देवघर में आंशिक असर दिखा. देवघर जिला आजसू पार्टी के नेता कई टुकड़ियों में बंट कर बाजार बंद कराया. इसमें एक ओर आजसू के केंद्रीय सचिव महेश राय के नेतृत्व में कुंडा, करनीबाग, बैद्यनाथपुर, झौंसागढ़ी में बंद कराया गया. दूसरी टुकड़ी जिला सचिव सोना सिन्हा के नेतृत्व में मुख्य बाजार को बंद कराया.
जिला महिला मोरचा की ओर से बबीता राव पटेल ने दर्जनों महिलाओं के साथ बंद कराने में महती भूमिका निभायी. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया. इसमें रोगियों के लिए मेडिकल, श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए टेंपो मुख्य रूप से शामिल हैं. इससे रोगियों व बाबाधाम आये श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली. आजसू की ओर से सुबह से ही कार्यकर्ता सड़क पर आ गये थे. मौके पर जिला सदस्यता प्रभारी बॉबी जजवाड़े, संयोजक जयंत राव पटेल, मुरारी केसरी, सत्येंद्र हाजरा, ध्रुव साह, एमके विजय, संतोष मिश्र, हीरा पंडित, मनोज सिंह, दुग्रेश केसरी, रवि साह, गुड्डू मोदी, विनोद कुमार, मुन्ना आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
तिलेश्वर साहू को दी गयी श्रद्धांजलि
देवघर. बरनवाल सेवा सदन के सभागार में स्व तिलेश्वर साहु की हत्या की घटना के विरोध में रविवार को जिला वैश्य संघर्ष मोरचा की आपातकालीन बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल ने की. बैठक में मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही दो मिनट का मौन रख कर स्व साहु के प्रति शोक जताया गया. इसके अलावा सदस्यों ने सर्व सम्मति से वैश्य समाज के संरक्षक की हत्या के लिए झारखंड सरकार से सीबीआइ जांच की मांग करने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को उचित सुरक्षा मुहैय्या कराने की मांग की. इस अवसर पर शहर के दर्जनों व्यवसायियों ने घटना के विरोध में अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर बैठक में भाग लिया. शोक जताने वालो में समाज के वरिष्ठ नेता जीवन प्रकाश, नित्यानंद केसरी, श्याम गुप्ता, प्रो अजीत साह, सुरेश साह, वार्ड पार्षद अभिनंदन गुप्ता, धनंजय मंडल, सुरेश साह, गणोश उमर, दिनेश मंडल, शशि साह, लक्ष्मण मंडल, पंकज साह, अशोक बरनवाल, राजेश बरनवाल, निरंजन मंडल, महेंद्र मंडल आदि शामिल थे. इन सभी ने घटना की निंदा की है.