बाद में फिर एक दमकल मंगवाया गया. इसके बाद काफी मशक्कत से अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने स्थिति पर काबू पाया. अगर समय रहते खटालों की आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो अासपास के मुहल्ले के अन्य घरों को भी क्षति पहुंच सकती थी.
इस घटना में हजारों की संपत्ति जल गयी. अग्निशमन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि घटना में अक्षय लाल यादव, चंद्रमा यादव, जवाहर लाल यादव, अजीत यादव व शिवजन्म यादव का खटाल जल गया. इस दौरान एक खटाल की एक गाय भी झुलस गयी. समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है. खटाल मालिकों के अनुसार सामने लगे बिजली विभाग के एक ट्रांसफॉर्मर से चिनगारी निकलने की वजह से ही आग लगी. हालांकि किसी के द्वारा इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी.