चितरा: कोलियरी के तुलसीडाबर खदान में ट्रैक्टर पलटने से घरदौड़ गांव निवासी ट्रैक्टर चालक देवकर्ण कोल (42) की मौत हो घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं चितरा के ही बाउरीपाड़ा निवासी कोयलाकर्मी अनिल बाउरी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि हर दिन की भांति ट्रैक्टर खदान के अंदर काम करने वाली मशीनों में डीजल भरने के लिए गया था.
लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश के कारण कोलियरी का हॉल रोड कीचड़मय हो गया था. फिसलन के कारण ट्रैक्टर पलट गया जिससे चालक देवकर्ण व डीजल भरने गये अनिल बाउरी दब गये. आनन फानन में दोनों को कोलियरी अस्पताल लाया जहां देवकर्ण कोल को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल अनिल बाउरी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर कोलियरी महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह, अभिकर्ता बी बी पी सिंह, अभियंता कंपनी पासवान, प्रबंधक एके राय, श्रवण कुमार, परमेश्वर यादव के अलावे मानिक पाण्डेय, चितरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार आदि पहुंचे.
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि इस घटना की जांच डीजीएमएस से करायी जायेगी. जिस ट्रैक्टर से घटना हुई है वह पूर्व स्पीकर का है. पूर्व स्पीकर को भी खुद पांच लाख रुपये मुआवजा देनी चाहिए. घायल कोयलाकर्मी के इलाज की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए. कहा कि कोलियरी की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमा गयी है.
इधर, हादसे के बाद स्पीकर व यूनियन प्रतिनिधियों ने सुरक्षा पर सवाल किये. पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि प्रबंधन के कभी भी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया. हॉल रोड व ग्रेडिन हाॅल पूरी से खराब है. जिस कारण दुर्घटना होती रहती है. यूनियन नेता महेन्द्र प्रसाद राणा ने कहा कि कोलियरी में बार-बार दुर्घटना होती रहती है. कोलियरी प्रबंधन को सुरक्षा को लेकर ठोस पहल करनी चाहिए. एटक नेता पशुपति कोल ने कहा कि खदान में दुर्घटना हुई है. मृतक के आश्रित को तत्काल पांच लाख मुआवजा दिया जाय और आश्रित को नौकरी दी जाय. इंटक सचिव योगेश राय ने कहा कि हर बार मीटिंग में कोलियरी की सुरक्षा पर बातचीत की गयी है. लेकिन प्रबंधन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. बीएमएस नेता अजय राय ने कहा कि चितरा कोलियरी की दुर्घटना में पूरी से डीजीएम दोषी है. सीटू सचिव रामदेव सिंह ने कहा कि बार बार सुरक्षा को लेकर अागाह किया जाता है लेकिन प्रबंधन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है. इसके अलावे यूनियन प्रतिनिधि चांदो मंडल, मनोज तिवारी, यदुनंदन भोक्ता, अभिषेक कुमार, गोपाल कृष्णा, गुरुदेव भंडारी आदि ने कोलियरी सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए मुआवजा व नौकरी की मांग की.
कहते हैं महाप्रबंधकः इस संबंध में कोलियरी के महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जांच के लिए कमिटि गठित की जायेगी। साथ ही कहा कि कोल इंडिया के नियमानुसार मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जायेगा.