19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया पथ में लगाया जायेगा बिजली केबुल

देवघर : विद्युत विभाग ने श्रावणी मेला-2017 की तैयारी अभी शुरू कर दी है. विभागीय पदाधिकारियों की देखरेख में एजेंसी द्वारा फर्स्ट फेज में मंदिर व आसपास के इलाके (शिवगंगा व बाबा मंदिर फीडर क्षेत्र) में अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम तेजी से चल रहा है. इसे अप्रैल माह के अंत तक पूरा करने का […]

देवघर : विद्युत विभाग ने श्रावणी मेला-2017 की तैयारी अभी शुरू कर दी है. विभागीय पदाधिकारियों की देखरेख में एजेंसी द्वारा फर्स्ट फेज में मंदिर व आसपास के इलाके (शिवगंगा व बाबा मंदिर फीडर क्षेत्र) में अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम तेजी से चल रहा है. इसे अप्रैल माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य दिया किया गया है.

वहीं सेकेंड फेज में डाबरग्राम के दो फीडर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू होगा. उसके बाद कांवरिया पथ में विभाग की अोर से कांवरियाें की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बिजली पोल पर लगे नंगे तार की जगह के केबुल डाले जायेंगे. यह जानकारी विद्युत सर्किल, देवघर के अधीक्षण अभियंता (इएसई) शुभंकर झा ने दी. उन्होंने बताया कि केबुल लग जाने से जान अौर माल दोनों की रक्षा हो सकेगी. यह काम 15 अप्रैल के बाद से शुरू होगा. इसके लिए पहले फेज में सर्वे कराकर प्रपोजल तैयार किया जायेगा. उसके बाद केबुल से लाइन आपूर्ति किये जाने की योजना है. श्रावणी से संबंधित विद्युत विभाग की अोर से जितने भी काम किये जाने हैं, वह सभी जून माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.

जरूरत के हिसाब से लेंगे शडडाउन : इएसइ श्री झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विभाग की अोर से श्रावणी मेले की तैयारी की जाती है. इसके लिए हर वर्ष विद्युत तार बदलने व खींचने तथा ट्रांसफाॅर्मर इंस्टॉल करने के लिए विभाग द्वारा उस इलाके में शडडाउन लिया जाता है. इससे दूसरे इलाके में भी विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती थी तथा लोगों को परेशानी होती है. इसे देखते हुए इस वर्ष विभाग की अोर से यह तय किया गया है कि जिस इलाके में मरम्मत कार्य होना है, उस इलाके में ही जरूरत के हिसाब से शडडाउन लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें