23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तपने लगी धरती, पारा 42 के पार

देवघर : गरमी के दस्तक के साथ ही धरती तपने लगी है. मौसम में बदलाव होने व लू चलने के कारण तापमान तेजी से बढ़ रहा है. जबकि मार्च महीना को अब भी एक दिन शेष है अौर लोग तीखी धूप से बचना चाह रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से देवघर का अधिकतम तापमान 42 […]

देवघर : गरमी के दस्तक के साथ ही धरती तपने लगी है. मौसम में बदलाव होने व लू चलने के कारण तापमान तेजी से बढ़ रहा है. जबकि मार्च महीना को अब भी एक दिन शेष है अौर लोग तीखी धूप से बचना चाह रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से देवघर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा है. 30 मार्च को दोपहर एक बजे के बाद भगवान सूर्य का रौद्र रूप देखने को मिला.

जब दिन का तापमान 40 से बढ़ कर 42.4 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचने का अनुमान है. तेज धूप व लू के इस मौसम में बच्चों व बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गयी है. इस तरह के मौसम में आंख, चेहरा, बाल की समस्या के साथ कई बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है.

बच्चों का रखें विशेष देखभाल
बदलते मौसम में बच्चों के बीमार होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. इस मौसम में बुखार व सर्दी-खांसी की चपेट में सबसे जल्द बच्चे ही आते हैं. उन्होंने बताया कि इस मौसम में बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्हें शीतल पेय पदार्थ के प्रयोग करने से रोकें.
बदलते मौसम में बरतें सावधानी
मौसम में ग्लोबल वार्मिंग का खासा असर है. तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इससे मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह होते ही तेज धूप निकलने से वातावरण में गरमाहट का अहसास हो रहा है. साथ ही दिन के 10 बजे से ही गरम हवाएं चलनी शुरू हो जाती है. ऐसे में हल्की सी लापरवाही लोगों को बीमार बना सकती है. ऐसे समय में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. फिजिशियन डॉ संजय कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में शरीर से ज्यादा पसीना बह जाने व वाटर लोस होने के कारण डिहाइड्रेशन,डायरिया जैसी समस्या शुरू हो जाती है. इसलिए कुछ बातों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए.
पांच दिनों का पारा निम्न प्रकार से है
दिन अधिकतम न्यूनतम
30 मार्च 42.4 21.0
31 मार्च 41. 2 20.0
एक अप्रैल 40.0 22.1
दो अप्रैल 41.1 21.5
तीन अप्रैल 41.0 22.1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें