22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में 135 यूनिट रक्तदान

देवघर: बिलासी टाउन स्थित संस्कार भवन में रविवार को संस्कार, सहयोग, कल्याण समिति की ओर से मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इसमें 135 यूनिट रक्तदान कर संताल में एक बार में सर्वाधिक रक्तदान करने का रिकार्ड बनाया. रक्तदान के लिए काफी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष कैंप में पहुंचे. देवघर के अलावा सुल्तानगंज […]

देवघर: बिलासी टाउन स्थित संस्कार भवन में रविवार को संस्कार, सहयोग, कल्याण समिति की ओर से मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इसमें 135 यूनिट रक्तदान कर संताल में एक बार में सर्वाधिक रक्तदान करने का रिकार्ड बनाया. रक्तदान के लिए काफी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष कैंप में पहुंचे. देवघर के अलावा सुल्तानगंज व बांका से भी दर्जनों रक्तदाताअों ने संस्कार भवन पहुंच कर रक्तदान किया. इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं. महिला रक्तदाता पूर्णिमा नरौने ने बताया कि समिति के सदस्यों की अपील पर समाज हित में ब्लड डोनेट कर काफी खुशी मिल रही है. कैंप के दौरान सीएस डाॅ एससी झा, डॉ अिनल कुमार समेत ब्लड बैंक कर्मी प्रेमलता मुर्मू, अनिल गुप्ता, शिवरानी सिंह, छोटू आदि मौजूद थे.
समाज हित में बेहतर प्रयास : बादल : कैंप में पहुंचे जरमुंडी विधायक बादल ने कहा कि समिति सामाजिक कार्यों में खासकर समाज हित में एक-दूसरे की मदद कर समाज को सही दिशा प्रदान करने का काम कर रही है.

समिति लोगों की सामाजिक व आर्थिक रूप से मदद कर समाज कल्याण का काम कर रही है. कैंप में देवघर सहित सुल्तानगंज व बांका के लोगों ने भी रक्तदान कर समाज हित में अपनी भूमिका अदा कर अंतरराज्यीय ब्लड डोनेशन कैंप के तौर पर स्थापित किया है. समिति के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने कहा कि मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में 135 यूनिट रक्तदान कर न सिर्फ देवघर बल्कि पूरे संताल परगना में नया कीर्तिमान बनाने का काम किया है. कैंप को सफल बनाने में समाज के हर तबके के लोगों का सहयोग मिला. इस अवसर पर समिति के संरक्षक धारानाथ झा, महामंत्री नागेंद्र बलियासे, सचिव हीरा पंडित, सुरेशानंद झा, प्रणव आनंद, बॉबी जेजवाड़े, आशीष बलियासे, टुन्नु खवाड़े, आजाद पाठक, सूरज फलाहारी, िजतेंद्र झा, िवजय खवाड़े, िरषभ, अमित कुमार, अमर, प्रशांत िमश्रा, चंदन फलाहारी, अजय नरौने, बाबा कुंजीलवार, सुबोधानंद झा, हरिमोहन झा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें