वहीं काली मंदिर के अलावा बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी शक्ति मंदिरों सहित बड़ा बाजार स्थित शीतला मंदिर में तांत्रिक विधि से वार्षिक पूजा की गयी. वहीं अंत में काली मंदिर के सामने आचार्य शंकर चरण मिश्र ने तांत्रिक विधि से हवन के पश्चात हवन के उपरांत पूजा संपन्न कराया. पूजा के बाद शहरवासियों ने बाबा मंदिर पहुंच कर काली मंदिर के सामने माता के नाम से जल रहे खप्पड़ में धूमना अर्पण कर मंगलकामना की.
यह देर रात तक जारी रहा. पूजा को सफल बनाने में सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, अरुण कुमार झा, सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार, मंत्री निताय चांद झा, प्रदोष समाज के लंबोदर परिहस्त, मिथिलेष झा चरण झा, सौरभ खवाड़े, मोती झा सहित अन्य का प्रमुख योगदान रहा.