फिलहाल कांड के उक्त तीनों आरोपित मंडल कारा में काराधीन हैं. पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश में जलसार चिल्ड्रेन पार्क के समीप 18 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे पंडित बीएन झा पथ मुहल्ला निवासी सौरभ शृंगारी को चार युवकों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मामले को लेकर सौरभ के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 106/17 भादवि की धारा 341, 323, 307, 504, 506, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में जलसार रोड पुराना पोस्टमार्टम हाउस के समीप निवासी सागर राउत सहित पुरनदाहा निवासी बंटा यादव, होलीडे हाउस बंपास टाउन निवासी संदीप तुरी व क्लब ग्राउंड बस स्टैंड के समीप निवासी छोटू धपरा आरोपित है.
Advertisement
सौरभ गोलीकांड में छोटू के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के जलसार चिल्ड्रेन पार्क के समीप पंडित बीएन झा पथ मुहल्ला निवासी सौरभ शृंगारी को गोली मारकर घायल किये जाने के मामले के नामजद आरोपित क्लब ग्राउंड बस स्टैंड के समीप निवासी छोटू धपरा के विरुद्ध कोर्ट से इश्तेहार निर्गत हुआ. छोटू के विरुद्ध निर्गत इश्तेहार पुलिस ने कोर्ट से प्राप्त […]
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के जलसार चिल्ड्रेन पार्क के समीप पंडित बीएन झा पथ मुहल्ला निवासी सौरभ शृंगारी को गोली मारकर घायल किये जाने के मामले के नामजद आरोपित क्लब ग्राउंड बस स्टैंड के समीप निवासी छोटू धपरा के विरुद्ध कोर्ट से इश्तेहार निर्गत हुआ. छोटू के विरुद्ध निर्गत इश्तेहार पुलिस ने कोर्ट से प्राप्त कर लिया. पुलिस मंगलवार को उसके आवास पर पहुंचकर इश्तेहार का तामिला करायेगी. जानकारी हो कि इस कांड के दो आरोपितों पुराना पोस्टमार्टम हाउस के समीप निवासी सागर राउत व पुरनदाहा निवासी राजेश यादव उर्फ बंटा ने कोर्ट में सरेंडर किया था. दोनों आरोपितों को नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिमांड में लेकर पूछताछ भी किया था. वहीं एक आरोपित होलीडे हाउस के समीप निवासी संदीप तुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement