27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया भुगतान के लिए विद्युत विभाग की टीम पहुंची सरकारी कार्यालय

देवघर. मार्च समाप्ति से पूर्व बकाये बिजली बिल के कलेक्शन के लिए विद्युत पदाधिकारियों की टीम गुरुवार को सरकारी विभागों का दौरा किया. जहां टीम के पदाधिकारियों ने विभागीय प्रमुख व विभाग कैशियर से मिल कर बकाये बिल के भुगतान किये जाने की बात कही. इस क्रम में नगर निगम प्रबंधन, पीएचइडी व नटराज विहार […]

देवघर. मार्च समाप्ति से पूर्व बकाये बिजली बिल के कलेक्शन के लिए विद्युत पदाधिकारियों की टीम गुरुवार को सरकारी विभागों का दौरा किया. जहां टीम के पदाधिकारियों ने विभागीय प्रमुख व विभाग कैशियर से मिल कर बकाये बिल के भुगतान किये जाने की बात कही. इस क्रम में नगर निगम प्रबंधन, पीएचइडी व नटराज विहार प्रबंधन की अोर से जल्द बकाया भुगतान का आश्वासन दिया गया. जबकि स्वास्थ्य विभाग की अोर से बिजली बिल से संबंधित एलॉटमेंट अब तक न आने की बात कही.

ऐसे में राजस्व कलेक्शन को लेकर समस्या खड़ी होती दिख रही है. बतातें चलें कि नगर निगम पर विद्युत विभाग का 6 करोड़ रुपये से अधिक, पीएचइडी पर एक करोड़ से अधिक, स्वास्थ्य विभाग पर लगभग 23 लाख रुपये व जैप-पांच पर लगभग 70-80 लाख रुपये का बकाया है. यह अभियान आगे भी जारी रहने की संभावना है. टीम में विद्युत कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद, सहायक विद्युत अभियंता शेखर सुमन समेत दो अन्य शामिल थे.

जेई व टीम ने काटे 45 लाइन, सात लाख का किया कलेक्शन : वहीं दूसरी अोर शहरी क्षेत्र में सामान्य बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ भी जोरदार अभियान चलाया गया. इस दौरान विभागीय कनीय अभियंता के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के तहत 45-46 बकायेदारों का लाइन डिस्कनेक्ट किया गया. वहीं विभागीय टीम ने बकायेदारों से लगभग सात से आठ लाख रुपये बकाया वसूली की. टीम में जेई सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, जेई रामसुंदर राम समेत विद्युत कर्मी अशोक कुमार, मनीष कुमार, मोहन सिंह समेत कई दैनिक कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें