Advertisement
क्राइम: मोहनपुर के पथलगढ़ा गांव के पास से बोरे में शव बरामद, पैसे के खातिर महिला की हत्या
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के ताराबाद डहुआटांड़ गांव निवासी अरुण यादव की पत्नी मंगनी देवी (48) की हत्या कर दी गयी. उसका शव बोरे में बंद कर पथलगढ़ा गांव के पास फेंक दिया गया था. पुलिस ने शनिवार को शव बरामद किया. इस मामले में मोहनपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के ताराबाद डहुआटांड़ गांव निवासी अरुण यादव की पत्नी मंगनी देवी (48) की हत्या कर दी गयी. उसका शव बोरे में बंद कर पथलगढ़ा गांव के पास फेंक दिया गया था. पुलिस ने शनिवार को शव बरामद किया. इस मामले में मोहनपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका मंगनी देवी का पति अरुण यादव दिल्ली में एफसीआइ के कर्मी हैं. मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार मृतक के घर पहुंचे व छानबीन की. पुलिस को प्रथम द्टया यह हत्या पैसों के खातिर करने का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस के अनुसार मृतका के पैसों में दूसरों की नजर थी तथा उसे हथियाने के लिए महिला की हत्या कर दी गयी.
पुलिस ने शक के आधार पर परिवार वालों से पूछताछ की है. अब तक हुए अनुसंधान में पुलिस को यह पता चल रहा है कि मंगनी के पास मौजूद पैसे को हथियाने के लिए परिवारवारों ने पास के ही गांव के अपराधियों को सुपारी देकर हत्या करायी. हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने डहुआटांड़ गांव की एक महिला व एक पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
थाना प्रभारी ने कहा
प्रथमद्रष्टया पैसे की खातिर मंगनी देवी की हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. परिवार वालों से ही पूछताछ जारी है. कुछ सुराग मिले हैं, जल्द ही इसका उदभेदन हो जायेगा. हत्या में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
– दीपक कुमार, थाना प्रभारी, मोहनपुर
शुक्रवार से ही मां को खोज रहा था बेटा
मंगनी देवी के घर गायब होने पर पुत्र राजेश यादव अपनी मां की खोजबीन शुक्रवार से ही शुरू कर दी थी. शुक्रवार सुबह जब मां घर पर नहीं मिली तो काफी-खोजबीन की. शनिवार सुबह बताया गया कि पथलगढ़ा गांव के पास एक शव बोरे में मिला है, तब पुत्र ने पहचान की. बताया जाता है कि पथलगढ़ा गांव में शुक्रवार रात को एक कार भी बरामद शव के पास गढ्ढे में फंसी हुई थी. कुछ ग्रामीणों ने कार सवार को पहचान भी लिया था, पुलिस कार सवार की तलाश में जुटी है. इसके लिए अगिया व अमरबा गांव में छापेमारी भी हुई है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement