23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभा के बीच पहुंचे अधिकारी, कार्यक्रम रोका

मधुपुर: गांधी चौक में आप और हम के तत्वावधान में आयोजित नुक्कड़ सभा के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाने का प्रयास प्रशासन ने विफल कर दिया. प्रशासन ने पुतला दहन कार्यक्रम से पूर्व ही बनाये गये पुतले को जब्त कर लिया व लोगों को रोक दिया. नगर पर्षद क्षेत्र में बेतहाशा टैक्स वृद्धि, […]

मधुपुर: गांधी चौक में आप और हम के तत्वावधान में आयोजित नुक्कड़ सभा के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाने का प्रयास प्रशासन ने विफल कर दिया. प्रशासन ने पुतला दहन कार्यक्रम से पूर्व ही बनाये गये पुतले को जब्त कर लिया व लोगों को रोक दिया. नगर पर्षद क्षेत्र में बेतहाशा टैक्स वृद्धि, विभिन्न स्कूलों में फीस वृद्धि, शराबबंदी की मांग, शहर में बढ़ रहे अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक दिवसीय नुक्कड़ सभा व मुख्यमंत्री का पुतला दहन का कार्यक्रम निर्धारित था.
वक्ताओं ने कहा कि शहरी क्षेत्र में मनमाने ढंग से टैक्स का बोझ लोगों के ऊपर डाला गया है. इसे सरकार को अविलंब वापस लेना चाहिए. स्कूलों में भी मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी की गयी है. इस पर अंकुश लगना चाहिए. लोगाें ने सरकार द्वारा खुद शराब बेचने के फैसले को गलत बताया. कहा कि पूरे राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए. शहर में अपराधी भी निरंकुश हो गये हैं. आये दिन चोरी और छेडखानी की घटना बढ़ रही है.
नुक्कड़ सभा के बीच में ही बतौर दंडाधिकारी बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, सीओ संतोष सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार भारी पुलिस बल के साथ गांधी चौक पहुंचे. मुख्यमंत्री का पुतला जलाने से लोगों को रोका गया. समझा-बुझा कर कार्यक्रम समाप्त कराया गया. दंडाधिकारी द्वय ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी विरोध कर सकता है. लेकिन मुख्यमंत्री एक संवैधानिक पद है. जिसका पुतला जलाना सही नहीं है. मौके पर जियाउल हक, रकीब अंसारी, जन्मजय पांडेय, दीपक गुप्ता, मुन्ना, रंजीत चौधरी, समीर आलम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें