मामलों के निष्पादन में देरी को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार
Advertisement
एसपी ने पालोजोरी थाना का किया निरीक्षण
मामलों के निष्पादन में देरी को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार एसडीपीओ व पुलिस इंस्पेक्टर भी थे मौजूद पालोजोरी : रविवार को एसपी ए. विजयालक्ष्मी ने पालोजोरी थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया. इस दौरान मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, पालोजोरी पुलिस इंस्पेक्टर बीके सिंह भी मौजूद थे. […]
एसडीपीओ व पुलिस इंस्पेक्टर भी थे मौजूद
पालोजोरी : रविवार को एसपी ए. विजयालक्ष्मी ने पालोजोरी थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया. इस दौरान मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, पालोजोरी पुलिस इंस्पेक्टर बीके सिंह भी मौजूद थे. एसपी ने थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो से विभिन्न कांडों के निष्पादन में हो रही देरी को लेकर जानकारी ली और मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं थाना में पदस्थापित कई एसआई व एएसआई से भी उनके पास मौजूद केस के बारे में जानकारी ली और निष्पादन में हो रही देरी के लिए कड़ी फटकार लगाई. मौके पर बालमित्र प्रभारी संतोष कुमार झा, एसआई संतोष प्रसाद, नरेश महतो, एएसआई झुलन सिंह, श्रीनारायण राय, सच्चिदानंद सिंह, शारदा प्रसाद के अलावे हवलदार सामू तुई, मुंशी बी अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे. समाचार भेजे जाने तक एसपी का निरीक्षण जारी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement