देवघर : रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने गरमी से पेयजल से निबटने की तैयारी संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. श्री सिंह ने कहा कि आने वाली गरमी में शहर से लेकर गांवों पेयजल संकट नहीं होनी चाहिए, इसकी दुरुस्त तैयारी होनी चाहिए. शहरी क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन की मरम्मत आदि का कार्य पूरा कर लें. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार पीएचइडी से वाहन भेजकर सभी खराब पड़े चापानलों की मरम्मत करायी जाये.
गरमी के दौरान चापानल खराब रहने की शिकायत के इंतजार में विभाग को नहीं रहना है, पीएचइडी के अभियंता स्वयं पंचायतवार संपर्क कर खराब चापानलों का मरम्मत करायें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता रघुनंदन शर्मा, देवघर कार्यपालक अभियंता राजेश रंजन, मधुपुर कार्यपालक अभियंता प्रदीप चौधरी आदि थे.