देवघर: शिव बरात में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं. बरात के आगे, मध्य व पीछे-पीछे पुलिस की एस्काॅर्ट पार्टी को ड्यूटी पर लगाया गया था. शिव बारात में आगे-आगे नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय समेत जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सारठ इंस्पेक्टर एसके महतो 1-4 सशस्त्र दस्ता व 20 लाठी पार्टी के साथ सुरक्षा में लगे थे.
वहीं बारात के मध्य भाग-1 में सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, सारवां थाना प्रभारी पिंकू यादव, नगर थाना के एसआइ कैलाश कुमार, 1-4 सशस्त्र दस्ता व 20 लाठी पार्टी के साथ चल रहे थे. मध्य भाग-2 में मारगोमुंडा थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, चितरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, 1-4 सशस्त्र दस्ता व 20 लाठी पार्टी के साथ सुरक्षा में लगे थे. वहीं शिव बरात के अंतिम छोर पर डीएसपी मुख्यालय राजकिशोर समेत सदर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, 1-4 सशस्त्र दस्ता व 20 लाठी बल के साथ ड्यूटी में लगे थे.
इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा में पुलिस बल ड्यूटी में लगे थे. वहीं भीड़ में संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे थे. शिव बरात में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए डीआइजी अखिलेश झा भी देवघर में ही कैंप कर रहे थे. डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी भी पैदल ही बरात में सुरक्षा जायजा लेते दिखे. सुरक्षा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समेत पुलिसकर्मी बारात के साथ-साथ चल रहे थे. इसके अला मंदिर परिसर में भी सुरक्षा की व्यवस्स्था काफी चौकस रहा.