देवघर : बाबा मंदिर से पूजा कर निकल रहे श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहार अंतर्गत बेगुसराय जिले के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी चंद्रचूड़ प्रसाद गुप्ता (58) के रूप में की गयी. परिजनों के मुताबिक पहले से वे डायबिटिक थे. पूजा कर निकले तो अचानक निकास द्वार के सामने चक्करआने से गिर पड़े. अस्पताल लाने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने ब्रॉड डेड घोषित करते हुए सूचना नगर थाना को भेज दिया.
वहीं, एक अन्य घटना में पूजा करने बाबाधाम पहुंचे बिहार अंतर्गत समस्तीपुर जिले के दलसिंगसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पटोरी निवासी तारकेश्वर गिरी (42) की अचानक मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वे लोग सिक्किम में रहते हैं, वहीं से पूजा करने शिवरात्री में बाबाधाम पहुंचे थे. होटल जाने के क्रम में अचानक तारकेश्वर की तबीयत बिगड़ गयी. सदर अस्पताल लाने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित करते हुए सूचना नगर थाने को भेज दी.