सारवां. हजारों का झुंड ने किया हमला, एक गंभीर
Advertisement
मधुमक्खी के हमले में तीन मजदूर घायल
सारवां. हजारों का झुंड ने किया हमला, एक गंभीर सारवां : प्रखंड क्षेत्र में जंगली पेड़ों के लगातार हो रहे सफाये के कारण जंगली मधुमक्खी आवासीय इलाकों की ओर पलायन के लिए मजबूर हो रही है. गुरुवार को बौराये मधुमक्खियों का एक विशाल झुंड ने खेत में काम कर रहे बेजुकूरा पंचायत के रामपुर गांव […]
सारवां : प्रखंड क्षेत्र में जंगली पेड़ों के लगातार हो रहे सफाये के कारण जंगली मधुमक्खी आवासीय इलाकों की ओर पलायन के लिए मजबूर हो रही है. गुरुवार को बौराये मधुमक्खियों का एक विशाल झुंड ने खेत में काम कर रहे बेजुकूरा पंचायत के रामपुर गांव के तीन मजदूरों पर हमला बोल दिया. इसमें एक स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. अपने परिवार के साथ चुरामन महतो प्याज के खेत में कोड़ाई व खाद डालने गये तो इसी बीच हजारों की संख्या में जंगली मधुमख्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. जब तक किसान कुछ समझ पाते उनके शरीर पर हजारों की संख्या में मधुमक्खियां चिपक गये. मधुमक्खियों ने सरिता देवी 30, अंतारा देवी 65 एवं चुरामन महतो को डंक मार कर घायल कर दिया. हल्ला सुन कर गांव वालों के द्वारा धुआं करने पर जंगली मधुमखी भागे.
घायल को इलाज के लिये सारवां सीएचसी लाया गया. जहां चिकत्सिक व स्वास्थ्य कर्मी द्वारा उनका इलाज किया जा रहा था. गौरतलब है कि आये दिन ग्रामीण मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो रहे हैं. चार माह के अंदर क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में मधुमखी के काटने से तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement