24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकतरफा कार्रवाई का पुलिस पर लगाया आरोप

देवघर : प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन ने आज कैंडिल मार्च निकाला. कैंडिल मार्च के माध्यम से त्रिदेव हॉस्पिटल में हुई प्रेम प्रकाश की मौत पर शोक व्यक्त किया गया. यह आर मित्रा से निकल कर टावर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सभा में तब्दील हो गयी. इसमें लोगों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई […]

देवघर : प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन ने आज कैंडिल मार्च निकाला. कैंडिल मार्च के माध्यम से त्रिदेव हॉस्पिटल में हुई प्रेम प्रकाश की मौत पर शोक व्यक्त किया गया. यह आर मित्रा से निकल कर टावर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सभा में तब्दील हो गयी. इसमें लोगों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए सीबीआइ से जांच कराने की मांग की. हीरोज के मीडिया प्रभारी अजय कुमार पंडित ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से प्रेम प्रकाश की मौत

त्रिदेव आइसीयू में इलाज के दौरान हो गयी. डा राकेश की गैरमौजूदगी में अप्रशिक्षित कंपाउंडर ने डायलिसिस की. परिजनों ने चार फरवरी को डाॅक्टर के विरुद्ध में लिखित शिकायत पुलिस को दी. इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि नौ फरवरी को डाॅक्टर की ओर से मृत्युंजय पंडित, नीरज पंडित, नवेंदु यादव आदि पर केस दर्ज करा दिया गया है.

इस केस में पुलिस सक्रिय हो गयी है और एक ही दिन में स्पॉट वेरिफिकेशन, डायरी व वारंट की प्रक्रिया पूरी कर छापेमारी शुरू कर दी है. मामले की सीबीआइ जांच करायी जाये. इस अवसर पर सुमन पंडित, मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार, अविनाश कुमार, मनोज कुमार, प्रमोद यादव, पलटन पंडित, विनोद कुमार, रमेश यादव, मोहन झा, कौशल कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें