28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में मारपीट, एक गंभीर

देवघर: शुक्रवार की सुबह पंडित बीएन झा पथ स्थित मानसरोवर के समीप एक विवादित भूमि को लेकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. घटना में ललित मिश्रा के सिर में गंभीर चोट लगी़ स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने ललित को पहले सदर अस्पताल पहुंचाया़ प्राथमिक उपचार […]

देवघर: शुक्रवार की सुबह पंडित बीएन झा पथ स्थित मानसरोवर के समीप एक विवादित भूमि को लेकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. घटना में ललित मिश्रा के सिर में गंभीर चोट लगी़ स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने ललित को पहले सदर अस्पताल पहुंचाया़ प्राथमिक उपचार के बाद कुंडा स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में पहुंचाया गया. वहां के डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख तुरंत ललित को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.

डॉक्टरों के अनुसार ललित के सिर में गंभीर चोट है और कुछ भीतरी हिस्सा भी बाहर निकल आया है. उधर, घायल ललित की पत्नी मोनिका मिश्रा के आवेदन पर नगर थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में पंडित बीएन झा पथ मुहल्ले के ही उमेश चंद्र झा समेत उसके भाई राजेश झा, रामचंद्र झा व बिहारी मिश्र को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित रामचंद्र झा को गिरफ्तार कर लिया है़.

मोनिका का आरोप : उमेश ने बंदूक की बट व राजेश ने रड से मारकर पति को किया घायल
प्राथमिकी में मोनिका ने कहा है कि घर के समीप एक जमीन को लेकर हुए विवाद में अचानक रड, लाठी व बंदूक लेकर आरोपित पहुंचे़ आरोपितों ने बंदूक से फायर किया़ इसके बाद उमेश ने बंदूक की बट व राजेश ने रड से पति को गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. आरोपित रामचंद्र ने चेन की छिनतई कर ली. पति लिखने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए वह आवेदन दे रही है़ इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 86/17 भादवि की धारा 341, 323, 447, 325, 307, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है़ उधर, घायल पक्ष का कहना है कि घटना के बाद काफी देर तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी़.
शाम में थाना प्रभारी पहुंचे घटनास्थल का किया मुआयना
मामला दर्ज करने के बाद शाम में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय समेत एएसआइ राजेश प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे और खून सनी मिट्टी आदि जब्त कर लाया़ अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी भी की, किंतु वे सभी घर से फरार मिले़ उधर एक पक्ष द्वारा उक्त भूमि को सरकारी बताने पर पुलिस जांच में जुटी है़ पुलिस को उक्त पक्ष द्वारा कहा गया कि अनुमंडल से उक्त भूमि पर दो दिन पूर्व निषेधाज्ञा भी घोषित किया गया था़
काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची थी घटनास्थल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ईंट गिराने के दौरान ही घटना आरंभ हुआ. घटना के बाद काफी देर तक पुलिस स्थल पर नहीं पहुंची थी़ घटनास्थल पर मारपीट में प्रयुक्त रड सहित एक कलाई घड़ी, टोपी आदि गिरा पड़ा रहा, किंतु काफी देर तक पुलिस वहां नहीं पहुंची़ अगर समय पर पुलिस घटनास्थल गयी होती तो इन सामानों को बरामद कर थाना लाया होता़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें