लिफ्ट मांगकर बैठे अपराधी, चालक को पेड़ से बांधा
Advertisement
सारठ : बंदूक की नाेक पर लूटी कार
लिफ्ट मांगकर बैठे अपराधी, चालक को पेड़ से बांधा घटना सोमवार देर रात की चार की संख्या में थे अपराधी सारठ बाजार : सोमवार की रात सारठ-देवघर मुख्य सड़क पर स्थित बाराटांड़ के पास देर रात हथियार बंद चार अपराधियों ने चालक को बंधक बनाकर कार लूट ली. लूटी गयी हुंडई नेक्सजेन कार (जेएच 15 […]
घटना सोमवार देर रात की
चार की संख्या में थे अपराधी
सारठ बाजार : सोमवार की रात सारठ-देवघर मुख्य सड़क पर स्थित बाराटांड़ के पास देर रात हथियार बंद चार अपराधियों ने चालक को बंधक बनाकर कार लूट ली. लूटी गयी हुंडई नेक्सजेन कार (जेएच 15 एम 2833) सारवां थाना क्षेत्र के महतोडीह निवासी रघुनाथ प्रसाद सिंह की है. रघुनाथ चितरा कोलियरी में कार्यरत हैं. घटना के बारे में बताया कि चितरा आने के क्रम में बलियाचौकी के पास चार युवकों ने चालक राजेश कुमार सिंह से लिफ्ट मांगा. लिफ्ट मिलने पर अपराधी वाहन में सवार हो गये. जैसे ही कार बाराटांड से आगे सारठ की ओर बढ़ी वाहन सवार ने चालक को पिस्टल सटा कर उतार दिया व पेड़ में बांध दिया. अपराधी कार लेकर फरार हो गये. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement