19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंडा में खुला महिंद्रा का कार सर्विस सेंटर

मेधा इंटप्राइजेज ने खोला फस्ट च्वाइस कार सर्विस सेंटर देवघर : कुंडा में मेधा इंटप्राइजेज द्वारा संचालिक ‘महिंद्रा का फर्स्ट च्वायस कार सर्विंस सेंटर’ का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर अतिथि जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, हाजी हुसैन अंसारी, समाजसेवी सुनील खवाड़े, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, भूतनाथ यादव सहित कई […]

मेधा इंटप्राइजेज ने खोला फस्ट च्वाइस कार सर्विस सेंटर

देवघर : कुंडा में मेधा इंटप्राइजेज द्वारा संचालिक ‘महिंद्रा का फर्स्ट च्वायस कार सर्विंस सेंटर’ का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर अतिथि जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, हाजी हुसैन अंसारी, समाजसेवी सुनील खवाड़े, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, भूतनाथ यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी ने बताया कि इस सर्विस सेंटर में अॉटोमेटिक फुल वासिंग, व्हील एलाइन्मेंट व व्हील बैलेंसिंग, क्लच, स्टीयरिंग व सस्पेंशन, ग्लो पैकेज(भीतरी/बाहरी) की व्यवस्था है. यहां अत्याधुनिक मशीनों से युक्त नियमित सर्विसिंग, कुशल मैकेनिक, गुणवत्तापूर्ण स्पेयर पार्ट्स, कार सुरक्षा पैकेज्स सहित अन्य सुविधाएं हैं. इस अवसर पर पूर्व मंत्री हुसैन अंसारी ने विकसित देवघर के लिए आधुनिक कार सर्विस सेंटर की जरूरत बताया.
वहीं विधायक बादल ने कहा कि इतनी उत्कृष्ट व्यवस्था वाले इस कार सर्विस सेंटर का जुड़ाव आइटीआइ से होना चाहिए. ताकि जो भी छात्र आइटीआइ में अॉटोमोबोइल की शिक्षा पाना चाहते हैं उन्हें ऐसे उत्कृष्ट संस्थान में हुनर सीखने का मौका मिले. पूर्व मंत्री श्री पासवान ने भी डॉ संजय के इस प्रयास की तारीफ की. वहीं सुनील खवाड़े ने चिकित्सा के साथ साथ इस नये क्षेत्र में देवघर को कुछ देने के लिए उनके इस प्रयास की प्रशंसा की. इस अवसर पर रीता चौरसिया, भूतनाथ यादव ने संबोधित किया. कार्यक्रम में डॉ संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर पवन टमकोरिया, रवींद्र कुमार, जवाहर सिंह, बिहारी यादव, राजेंद्र झा आदि सहित मेधा सेवा सदन और मेधा इंटप्राइजेज परिवार के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें