देवघर : दिनदहाड़े शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के वाइएन सिंह रोड पर श्री रोडवेज ट्रांसपोर्ट के समीप काले रंग की बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा वन विभाग के मधुपुर रेंज पदाधिकारी महादेव रजक से 10 लाख रुपये से भरे बैग की झपटमारी किये जाने के मामले में पुलिस कोई सुराग नहीं खोज सकी है. मामले में कुछ लिंक तलाशने के लिए पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. हालांकि पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है.
पुलिस द्वारा अन्य सभी संभावित बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है. अब तक पुलिस को मामले में कुछ खास हासिल नहीं हो सका है. आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस ने थाना में रखे पुराने आरोपितों की फोटो अलबम दिखाकर भी पहचान कराने की कोशिश की. साथ ही पूर्व के घटनाओं के फुटेज से भी मिलान कराने का प्रयास किया गया. बावजूद अब तक पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिल सका है. उधर, रेंज पदाधिकारी के आवेदन पर पुलिस ने बिना नंबर की पल्सर सवार दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 70/17 के तहत मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी है.