यह भी कहा गया है कि सात तक फॉर्म जमा नहीं होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. टीम में मुख्य रुप से टैक्स दारोगा जय शंकर साह, आकाश दुबे, मणीकांत, शंभू, अभिषेक झा, आनंद झा आदि मौजूद थे.
Advertisement
अब होल्डिंग स्थल की मापी कर भरा जा रहा फॉर्म
देवघर: नगर निगम क्षेत्र में रह रहे लोगों को स्वघोषित होल्डिंग टैक्स फॉर्म भर कर जमा करना है. लेकिन इसमें शहरवासी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. निगम ने करार किये गये स्वयं सेवी संस्था की ओर से निगम क्षेत्र में अबतक 45 हजार फॉर्म का वितरण किया जा चुका है. लेकिन विभाग को अब तक […]
देवघर: नगर निगम क्षेत्र में रह रहे लोगों को स्वघोषित होल्डिंग टैक्स फॉर्म भर कर जमा करना है. लेकिन इसमें शहरवासी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. निगम ने करार किये गये स्वयं सेवी संस्था की ओर से निगम क्षेत्र में अबतक 45 हजार फॉर्म का वितरण किया जा चुका है. लेकिन विभाग को अब तक मात्र 13 हजार फाॅर्म ही मिले हैं, जिसे ऑनलाइन किया जा चुका है.
इसमें लोगों की रुचि नहीं होने की वजह से निगम की ओर से नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में टीम गठन कर मौके पर जाकर होल्डिंग स्थल की मापी कर फाॅर्म भरा जा रहा है. साथ ही सात फरवरी तक सभी को एसएस फाॅर्म पर होल्डिंग की सारी जानकरी के साथ विभाग में जमा करने को कहा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement