28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम चंदा नहीं देने पर चालक को पीटा

जसीडीह : रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक के समीप कुछ लोगों द्वारा वाहनों से चंदा वसूली का मामला सामने आया है. इसका वाहन चालकों ने विराेध किया तो चालक के साथ मारपीट की गयी. इसके बाद आक्रोशित चालकों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. वे कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, रांची निवासी चालक […]

जसीडीह : रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक के समीप कुछ लोगों द्वारा वाहनों से चंदा वसूली का मामला सामने आया है. इसका वाहन चालकों ने विराेध किया तो चालक के साथ मारपीट की गयी. इसके बाद आक्रोशित चालकों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. वे कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

जानकारी के अनुसार, रांची निवासी चालक अमित कुमार ट्रक (जेएच 01 बीसी/1277) में गोड्डा से सामान लादकर रांची जा रहा था. इसी क्रम में रोहिणी रेलवे फाटक के समीप कुछ लोग सरस्वती पूजा के नाम पर वाहनों को रोककर चालक से पैसे की मांग कर रहे थे.
चालक का कहना है कि वह 10 रुपये दे रहा था, जबकि लोग 20 रुपये मांग रहे थे. इसी पर नोक-झोंक शुरू हो गयी. इसके बाद लोगों ने चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद चालक आक्रोशित होकर सड़क के बीचोबीच ट्रक को खड़ा कर दिया और आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया. सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. घटना की जानकारी मिलने पर जसीडीह एएसआइ रामानंदन सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे तथा जाम हटाया. इधर, घटना की किसी प्रकार की शिकायत चालक ने पुलिस को नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें