देवघर : मोहनपुर प्रखंड मुखिया संघ की बैठक सोमवार को त्रिकुट पहाड़ स्थित त्रिशुली मंदिर के समीप अध्यक्ष राजकिशोर यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि राज्य सरकार ने सहकारिता विभाग को पंचायतीराज के अधीन रखने की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है, बावजूद विभागय पदाधिकारियों की उदासनीता की वजह से पैक्स पंचायतीराज के अधीन कार्य नहीं कर रहे है. यही वजह है कि आय दिन पैक्स में कभी धान क्रय केंद्र तो कभी बीज की राशि में गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है.
राजकिशोर यादव ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में भी पंचायतीराज की अनदेखी की जाती है. दिनेश मंडल ने कहा कि कैंप लगाकर पैक्सों का सदस्य बनाया जाये. बारा पंचायत के मुखिया विष्णु महतो ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2011-12 व 13 में जो पैक्स बोरा छपाई का खर्च विभाग से मांग रही वह अनुचित है.
चूंकि किसानों ने खुद अपना बोरा पैक्सों में दिया है, जो वापस नहीं किया गया. पोस्तवारी पंचायत मुखिया नरेश यादव ने कहा कि पैक्सों का टैगिंग में गलत हुआ है. पोस्तवारी पैक्स को सीधे 25 किलोमीटर दूर भीखना पैक्स से जोड़ दिया गया है, जो अनुचित है. इससे पोस्तवारी पंचायत के किसानों को दिक्कत होगी. नरेश यादव ने कहा कि सिंचाई के लिए मनरेगा से कूप आवश्यक है, डीडीसी से मनरेगा सिंचाई कूप की स्वीकृति की मांग रखी. सभी मुखिया ने बैजनडीह में कृषि महाविद्यालय को जल्द चालू करने की मांग रखी. बैठक में कटवन मुखिया हिमांशु यादव, रंजीत प्रधान, अमर पासवान, भागीरथ राउत, इंदर महथा, जयप्रकाश यादव, सुमिता कुमारी, भवेंद्र मंडल आदि थे.