देवघर: देर रात जसीडीह के संथाली मोहल्ले के लुखा देवी (70) की बेटी सुका देवी का सौतेला बेटा सीताराम ने मारपीट कर घायल कर दिया और फरार हो गया. गंभीर अवस्था में वृद्ध महिला को सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
इलाज के दौरान अस्पताल में वृद्ध महिला की मौत हो गयी. डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की. परिजनों ने कहा कि सीताराम रोज शराब पीकर घर में मारपीट किया करता था, लेकिन शुक्रवार को परिजनों के साथ मारपीट करने के दौरान लुखा देवी बीच-बचाव करने आयी थी.
उसी दौरान सीताराम ने मारपीट में लुखा देवी को घायल कर दिया था. परिजनों ने अस्पताल पुलिस के सामने फर्द बयान दिया है. साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी.