मधुपुर: गत 24 अप्रैल को गंजोबारी स्थित बाबा नायक धाम में पुलिस द्वारा गोली चलाया जाना एक साजिश है. जिस महिला के कारण यज्ञ स्थल में गोली चली उसे पुलिस ने घटना स्थल से गिरफ्तार कर पुन: छोड़ दिया गया. इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस द्वारा मिलीभगत कर घटना का रुख मोड़ने की साजिश रची है.
ये बातें पूर्व सांसद सह झाविद सुप्रीमो सूरज मंडल ने शुक्रवार को किसान भवन में प्रेस वार्ता के दौरान कही. श्री मंडल ने कहा कि बाबा नायक धर्म स्थल में ट्रस्ट के अनुसार किसी भी भक्त या व्यक्ति को वहां तीन दिन से अधिक ठहरने की इजाजत नहीं है. जबकि कृति माया नामक एक महिला पिछले कई वर्षो सरकारी भवन पर कब्जा जमाये हुए हैं.
अगर पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला को वहां से नहीं हटाया गया तो पार्टी हस्तक्षेप कर उसे हटाएगी. श्री मंडल कहा कि झूठे मुकदमा तुरंत समाप्त करें व जिस कारण घटना घटी उस पर एफआइआर दर्ज होनी चाहिए.