समय पर नहीं पहुंचे डॉक्टर
Advertisement
नि:शक्तता प्रमाणपत्र के लिए घंटों खड़े रहे लाइन मेंA ना
समय पर नहीं पहुंचे डॉक्टर देवघर : नि:शक्तता प्रमाणपत्र बनाने के लिए सुबह से ही सदर अस्पताल परिसर में आवेदकों की भीड़ जुटने लगी. 11 बजते-बजते आवेदकों की लंबी कतार गेट तक पहुंच गयी थी. काफी देर तक डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. करीब दो बजे तक डॉक्टर नहीं पहुंचे तो आवेदकों का धैर्य जवाब देने […]
देवघर : नि:शक्तता प्रमाणपत्र बनाने के लिए सुबह से ही सदर अस्पताल परिसर में आवेदकों की भीड़ जुटने लगी. 11 बजते-बजते आवेदकों की लंबी कतार गेट तक पहुंच गयी थी. काफी देर तक डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. करीब दो बजे तक डॉक्टर नहीं पहुंचे तो आवेदकों का धैर्य जवाब देने लगा. इसके बाद आवेदकों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया. फिर किसी तरह समझाकर उनलोगों को शांत कराया गया. बोर्ड में किस डॉक्टर को आना था, इस बारे में वहां मौजूद कर्मियों को भी जानकारी नहीं थी. पूछने पर भी उनलोगों ने इस संबंध में कुछ नहीं बताया. जानकारी हो कि हर महीने की 21 तारीख को नि:शक्तता प्रमाणपत्र हेतु बोर्ड का आयोजन सीएस कार्यालय द्वारा कराया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement