28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंसबुटिया में लगा जनता दरबार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा जनता तक पहुंच रही सरकार

पालोजोरी: पालोजोरी के तीन पंचायतों बंसबुटिया, दुधानी व कुंजबोना पंचायत की जनता के लिए बंसबुटिया पंचायत के बुढ़वाडंगाल मैदान में कृषि मंत्री रणधीर सिंह का जनता दरबार सह प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जनता दरबार में इन तीनों पंचायत के ग्रामीण पहुंचे थे. कृषि मंत्री ने लोगों के समस्याओं को सुनते हुए ऑन […]

पालोजोरी: पालोजोरी के तीन पंचायतों बंसबुटिया, दुधानी व कुंजबोना पंचायत की जनता के लिए बंसबुटिया पंचायत के बुढ़वाडंगाल मैदान में कृषि मंत्री रणधीर सिंह का जनता दरबार सह प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जनता दरबार में इन तीनों पंचायत के ग्रामीण पहुंचे थे. कृषि मंत्री ने लोगों के समस्याओं को सुनते हुए ऑन द स्पॉट इसका निदान किया. जनता दरबार में बाल विकास, कृषि, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शिक्षा सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए थे.
इन स्टॉलों पर लोग अपनी-अपनी समस्याओं को पंजीकृत करा रहे थे. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन का मुख्य मकसद आम जनता तक सरकार व पदाधिकारियों को पहुंच कर उनके समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में राजनीति नहीं की जानी चाहिए. सबों को समान रूप से विकास योजनाओं का भागीदार बन कर इसका लाभ आमजन तक पहुंचाने का प्रयास होना चाहिए. पंचायत प्रतिनिधियों को भी जनता के हितों का ध्यान रखकर काम करने की सलाह दी. खाद्य सुरक्षा योजना को लाभ हर जरुरत मंद को दिया जाएगा. कुछ संभ्रांत लोगों का नाम भी खाद्य सुरक्षा योजना में चढ़ गया है, उनका नाम सूची से हटाया जाएगा. कृषि मंत्री ने जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, लक्ष्मी लाडली योजना से संबंधित प्रमाण पत्र बांटा. इस अवसर पर बंसबुटिया पंचायत के मुखिया दाउद आलम, दुधानी पंचायत की मुखिया रकीबा बीबी व कुंजबोना पंचायत की मुखिया शर्मिला टुडू बंसबुटिया पंचायत के पंसस अमलावाला दासी आदि ने भी अपनी बात रखी.
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी माणिक राय, बीपीआरओ बिरेन्द्र राम, बीडब्लूओ सुधीर कुमार, एमओ राजेंद्र वर्मा, आयुष चिकित्सक डॉ बरूण मंडल, प्रभारी सीआई अक्षय सिंहा, जेई प्रकाश कुमार, एलएस रुपा कुमारी, एएनएम किरण गुप्ता, विषय विशेषज्ञ मणीलाल मंडल, सबंधित पंचायत कक् वार्ड सदस्य, पंसस के अलावे वष्णिु राय, चंदन कुमार, कालो सेन, नबाव अंसारी, मोहन सोरक्न, रवद्रिं रुज, आशिष रुज, बलराम रक्षित, पंचायत सचिव धनंजय मंडल, रोजगार सेवक विजय तिवारी, उपेंद्र मंडल, ताज मोहम्मद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें