21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ऑफिस के लिपिक शिरोमणि महतो का कोडरमा तबादला

निदेशक प्रमुख ने 31 दिसंबर 2016 को ही जारी किया है आदेश 15 दिन बाद भी सीएस द्वारा विरमित नहीं किया गया है उक्त लिपिक को देवघर : देवघर सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक शिरोमणि महतो का प्रशासनिक दृष्टिकोण से निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा द्वारा कोडरमा एसीएमओ कार्यालय के प्रधान लिपिक के […]

निदेशक प्रमुख ने 31 दिसंबर 2016 को ही जारी किया है आदेश
15 दिन बाद भी सीएस द्वारा विरमित नहीं किया गया है उक्त लिपिक को
देवघर : देवघर सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक शिरोमणि महतो का प्रशासनिक दृष्टिकोण से निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा द्वारा कोडरमा एसीएमओ कार्यालय के प्रधान लिपिक के रिक्त पद पर तबादला कर दिया गया है.
इस संबंध में निदेशक प्रमुख डॉ चंद्रा ने 31 दिसंबर 2016 को ही आदेश जारी कर दिया है. निदेशक प्रमुख ने अपने कार्यालय के ज्ञापांक 18/आरोप(को.के.)-05-06/2016 2704(18) के तहत उक्त आदेश जारी किया है, जिसकी प्रतिलिपि स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड के अपर मुख्य सचिव सहित देवघर व कोडरमा के सिविल सर्जन-एसीएमओ, दोनों जिला कोषागार पदाधिकारी और लिपिक सह कार्यकारी व्यवस्था के तहत देवघर सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक शिरोमणि महतो को भी प्रेषित की गयी है. निदेशक प्रमुख चंद्रा द्वारा निर्गत आदेश में जिक्र है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से लिपिक महतो को एसीएमओ कार्यालय के रिक्त प्रधान लिपिक पद पर स्थानांतरित करते हुए अपने ही वेतनमान में पदस्थापित किया गया है. इस पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य का अनुमोदन प्राप्त है.
उक्त आदेश से देवघर स्वास्थ्य महकमा में हलचल व्याप्त है. लिपिक महतो के शुभचिंतकों में जहां उक्त आदेश से मायूसी है. वहीं कुछ स्वास्थ्यकर्मियों का आरोप है कि उक्त आदेश के निर्गत होने के 15 दिन बाद भी तबादला हुए लिपिक को सिविल सर्जन द्वारा विरमित नहीं किया गया है. इस संबंध में देवघर सिविल सर्जन डॉ एससी झा ने निदेशक प्रमुख के ऐसे किसी आदेश से अनभिज्ञता जाहिर की है. सीएस ने बताया कि निदेशक प्रमुख के ऐसे किसी आदेश से संबंधित पत्र उन्हें अब तक प्राप्त ही नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें