Advertisement
तबादले के बाद भी डीएसइ कार्यालय में जमे हैं लिपिक, नहीं हुए विरमित
आरडीडीइ के निर्देश के बाद भी लिपिकों को नहीं किया गया योगदान दुमका में दिसंबर में हुई थी प्रमंडलस्तरीय बैठक विरमित के साथ नये पदस्थापन स्थल पर योगदान का दिया गया था निर्देश देवघर : क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दुमका द्वारा दिसंबर माह में प्रमंडलीय स्थापना समिति की बैठक में संताल परगना के विभिन्न जिलों […]
आरडीडीइ के निर्देश के बाद भी लिपिकों को नहीं किया गया योगदान
दुमका में दिसंबर में हुई थी प्रमंडलस्तरीय बैठक
विरमित के साथ नये पदस्थापन स्थल पर योगदान का दिया गया था निर्देश
देवघर : क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दुमका द्वारा दिसंबर माह में प्रमंडलीय स्थापना समिति की बैठक में संताल परगना के विभिन्न जिलों के लिपिकों का तबादला किया गया था. पत्र प्राप्ति के साथ ही लिपिकों को विरमित करते हुए नवपदस्थापित कार्यालय में योगदान का निर्देश दिया गया था. नवपदस्थापित कार्यालय से ही जनवरी महीने का वेतन भुगतान का निर्देश दिया गया था. लेकिन, जनवरी महीने का एक पखवारा बीतने के बाद भी देवघर के तीन लिपिक अबतक कार्यालय से विरमित नहीं किये गये हैं. न ही नवपदस्थापन स्थल पर योगदान दिये हैं.
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित एवं वर्तमान में डॉयस जसीडीह में प्रतिनियुक्त लिपिक सदानंद ठाकुर का तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से प्राथमिक शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय बरहेट साहिबगंज, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर में कार्यरत लिपिक गुलशन सोरेन का तबादला जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय दुमका एवं प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय घोरमारा देवघर में कार्यरत सुशील कुमार हांसदा का तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिला शिक्षा अधीक्षक साहिबगंज किया गया है. इसके अलावा अन्य जिले के तीन लिपिकों का तबादला देवघर में किया गया है. सूत्रों के अनुसार क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय गोड्डा के लिपिक रोहित कुमार झा का तबादला जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर, जिला विद्यालय निरीक्षक गोड्डा के लिपिक का तबादला अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement