मधुपुर: खाते में अचानक लाखों रकम आने के बाद प्रखंड के बुढई पंचायत अंतर्गत बेलकुकराहा गांव निवासी महेंद्र प्रसाद राय के होश उड़ गये हैं. पुनसिया के उप्रावि में पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत महेंद्र जब पैसे निकालने के लिए एटीएम गये तो पैसे नहीं निकले.
इससे चिंतित पारा शिक्षक ने जब इसकी जानकारी मधुपुर एसबीआइ मुख्य शाखा में दी तो उन्हें बताया गया कि खाता में छेड़छाड़ के कारण उनका खाता फ्रीज कर दिया गया है. उन्होंने जब शेष राशि की जांच की तो खाता में 99 लाख रुपये देख पैर तले जमीन खिसक गई. इतनी बड़ी रकम उनके बैंक खाते में कहां से आयी यह सोचकर ही वह परेशान हैं. खाता फ्रीज होने से भी उनकी मुश्किलें बढ़ गयी है और वह बैंक का चक्कर काट रहे हैं.