Advertisement
देवघर के 13 वर्षीय छात्र शिवम में है अभियंत्रण अदभुत प्रतिभा, खिलौने के पुर्जों से बना लिया विमान
देवघर : बैद्यनाथधाम स्टेशन में कार्यरत रेल कर्मी धीरेंद्र श्रीवास्तव के 13 वर्षीय बेटे शिवम कुमार ने हल्के वजन के आरसी प्लेन का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में शिवम ने अपने प्लेन को प्रदर्शित किया. ड्रोन की तरह उड़ने वाले इस विमान को देख लोग आश्चर्यचकित […]
देवघर : बैद्यनाथधाम स्टेशन में कार्यरत रेल कर्मी धीरेंद्र श्रीवास्तव के 13 वर्षीय बेटे शिवम कुमार ने हल्के वजन के आरसी प्लेन का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में शिवम ने अपने प्लेन को प्रदर्शित किया. ड्रोन की तरह उड़ने वाले इस विमान को देख लोग आश्चर्यचकित रह गये. शिवम सोनपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठवीं कक्षा का छात्र है. शिवम ने बताया कि थर्मोकोल से उसने विमान का फ्रेम तैयार किया. खिलौने के छोटे-छोटे पंखों को जोड़ कर डैने बनाये.
छोटे साइज वाले वर्टिकल व होरिजेंटल स्टेबलाइजर के अलावा टावर कैच करने के लिए एक एंटेना अौर मोबाइल की बैटरी सेट किया. ऊपरी हिस्से में मोटर सेट करने के बाद इंटरनल किट लगाया. विमान तैयार करने के बाद शिवम ने उसे कंट्रोल करने के लिए सामान्य खिलौने के रिमोट कंट्रोल से कंट्रोल करना शुरु किया. उसने बताया कि यह प्लेन 100 मीटर के रेंज तक उड़ सकता है. उसने विमान को 100 मीटर के रेंज तक उड़ाकर भी दिखाया. शिवम इसे पटना में आयोजित होने वाले स्कूल स्तरीय एग्जीविशन में भी प्रदर्शित करेगा.
साइंस व गणित में है रुचि
शिवम ने कहा कि उसे गणित व साइंस विषय में विशेष रुचि है. इतिहास पढ़ना भी अच्छा लगता है. मगर हैंडबॉल खेलना पसंद है. शिवम के पिता धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शिवम को बचपन से खिलौनो को जोड़-तोड़ कर बनाना काफी पसंद था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement