रमजोरिया पुल अब फोरलन हो जायेगा. निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी द्वारा रमजोरिया पुल की चौड़ीकरण कार्य की तैयारी शुरू कर दी गयी है, पुल के दोनों छोर पर सड़क चौड़ीकरण कर बोल्डर का कार्य किया जा चुका है. अब जल्द ही डायवर्सन बनाकर पुल को तोड़ा जायेगा व चौड़ीकरण का कंस्ट्रक्शन शुरू होगा. रमजोरिया पुल देवघर-गोड्डा रोड का सबसे खतरनाक दुर्घटना जोन के रुप में जाना जाता है. तीखा मोड़ होने की वजह से अक्सर वाहनों का यहां संतुलन बिगड़ जाता है, बड़ी-बड़ी वाहनें पलट जाती है. पिछले दस वर्षों के दौरान रमजोरिया पुल में अलग-अलग दुर्घटना में लगभग 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं. रमजोरिया पुल की चौड़ीकरण की मांग वर्षों पुरानी थी, अब पुल का चौड़ीकरण का कार्य चालू होने से अब लोगों में सुधार की की उम्मीद जगी है.