27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्ष में भी नहीं बनी सड़क

अगस्त 2013 में प्रारंभ हुआ था निर्माण कार्य सारठ बाजार : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रखंड के घड़दौड़ से आमजोरा तक की सड़क का निर्माण तीन साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है. इसकी स्वीकृति अगस्त 2013 में ही दी गयी थी. निर्माण कार्य आरंभ होने के बाद ग्रामीणों को लगा कि अब […]

अगस्त 2013 में प्रारंभ हुआ था निर्माण कार्य

सारठ बाजार : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रखंड के घड़दौड़ से आमजोरा तक की सड़क का निर्माण तीन साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है. इसकी स्वीकृति अगस्त 2013 में ही दी गयी थी. निर्माण कार्य आरंभ होने के बाद ग्रामीणों को लगा कि अब शायद उनकी आवागमन की कठिनाई दूर होगी. लेकिन संवेदक ने काम को आधा-अधूरा छोड़ दिया. ग्रामीण टीपन यादव, राजेश रवानी, मोहन रवानी, राज सिंह, सचिन रवानी, रावण यादव ने बताया कि उक्त सडक बनने से लोगों को सुविधा होती. गांवों के किसान मुख्य सड़क से जुड़ पाते. गौरतलब है कि घड़दौड़ से आमजोरा पथ कि लंम्बाई करीब 3.80 किमी है.
इसकी प्राक्कलित राशि 1 करोड 81 लाख रुपये निर्धारित की गयी थी. सड़क का निर्माण अनंत इनफ्रास्टकचर को दिया गया था. लेकिन कंपनी निर्माण को अधूरा छोड़ भाग गयी. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत स्थानीय विधायक सह सूबे के कृषि मंत्री रंधीर सिंह से भी की गयी है. बीते दिनों एनपीसीसी की तीन सड़कों के अनियमितता व कार्य अधूरा छोड़ने को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर पिछले दिनों सारठ थाना में एसडीओ द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन प्रखंड क्षेत्र में कई और भी एनपीसीसी की सड़के अधूरी छोड़ दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें